IIT Palakkad Recruitment 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पालक्काड़ की तरफ से ट्रेनिंग ऑफिसर, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और इलेक्ट्रॉनिक्स के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पालक्काड़ की तरफ से जारी किए अपडेट के अनुसार ट्रेनिंग ऑफिसर के 3 पदों पर आवेदन मांगे हैं जबकि प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के 4 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं और इलेक्ट्रॉनिक्स के पदों पर भी ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं।
उन्हें बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन आपको 20 अक्टूबर 2022 शाम 5:00 बजे से पहले करने होंगे इसके बाद ही पदों पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे आपको बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह उम्मीदवार आज से ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, आईआईटी पालक्काड़ भर्ती 2022 के पदों से जुड़ी योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।
Indian Institute of Technology Palakkad has issued a notification for online applications for the posts of Training Officer I, Program Coordinator, & Electronics, IIT Palakkad has sought applications for 3 posts of Training Officer I, according to the update issued by the IIT Palakkad Recruitment 2022. Applications have been sought for 4 posts of Program Coordinator and online applications have also been sought for the posts of Electronics, all the candidates who want to apply for these posts, tell them that you have to apply online for these posts on 20 October 2022 before 5:00 PM. Have to do
IIT Palakkad Recruitment 2022
- Training Officer I
Organization | IIT Palakkad |
Post Name | Training Officer I |
Vacancy | 03 |
Salary | ₹30,000/- per month |
Location | Palakkad, Kerala |
Apply before | 20 Oct 2022 |
Application form | Click |
- Electronics
Organization | IIT Palakkad |
Post Name | Technical Executive / Electronics |
Vacancy | Coming Soon |
Salary | ₹35,000/- ₹40,000/- |
Location | Palakkad, Kerala |
Apply before | 20 Oct 2022 |
Application form | Click |
- Program Coordinator
Organization | IIT Palakkad |
Post Name | Program Coordinator |
Vacancy | 04 |
Salary | ₹35,000/- ₹40,000/- |
Location | Palakkad, Kerala |
Apply before | 20 Oct 2022 |
Application form | Click |
ये भी पढ़ें
IIT Palakkad Recruitment 2022 Qualification
आईआईटी पालक्काड़ भर्ती 2022 के पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है आपको बता दें कि ट्रेनिंग ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से साइंस इंजीनियरिंग या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा से ग्रेजुएशन कर रखे हैं वह उम्मीदवार या फिर इसी के साथ आईआईटी के साथ सेनेटरी प्लंबिंग कार्यों में कम से कम 5 साल का अनुभव होना अति आवश्यक है।
जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट या बिजनेस डेवलपमेंट मार्केटिंग में MBA की डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
IIT Palakkad Recruitment 2022 Salary
आईआईटी पालक्काड़ भर्ती 2022 के पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने पदों के अनुसार ₹30,000 से लेकर ₹40,000 तक मंथली वेतन दिया जाएगा आपको बता दें कि ट्रेनिंग ऑफिसर पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने ₹30,000 सैलरी दी जाएगी जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने आईआईटी पालक्काड़ की तरफ से ₹35,000 से लेकर ₹40,000 मंथली सैलेरी दी जाएगी।
How to Apply for IIT Palakkad Recruitment 2022
- सबसे पहले आपको भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पालक्काड़ के Application Portal को विजिट करना है।
- अब आपके सामने ऑफिशल नोटिफिकेशन पेज ओपन हो जाएगा।
- अब आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है।
- इसके बाद आपको जिस भी पोस्ट के लिए आवेदन करना है।
- उसके नीचे Application form लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा वहां पर आपको अपनी जनरल डिटेल दर्ज करनी है।
- इसके बाद आपको योग्यता से रिलेटेड और Computer skills की जानकारी दर्ज करनी है।
- अब अपने नाम की CV PDF file अपलोड कर देनी है।
- अंत में आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर सबमिट कर देना है।
- ऐसी ही अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें।
IIT Palakkad Recruitment Important Links
IIT Palakkad Recruitment 2022 Application Form Last Date?
आईआईटी पालक्काड़ भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन फॉर्म की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2022 तय की गई है।
How to Apply for IIT Palakkad Recruitment 2022?
आईआईटी पालक्काड़ भर्ती पदों पर आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।