IGIMS Recruitment 2023 Apply for 109 Posts of Junior Resident

IGIMS Recruitment 2023 Apply for 109 Posts of Junior Resident

IGIMS Recruitment 2023: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी (IGIMS) बिहार पटना में जूनियर रेजिडेंट के 109 पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन के लिए Indira Gandhi Institute of Medical Sciences की आधिकारिक वेबसाइट पर IGIMS Junior Resident Recruitment 2023 विज्ञापन जारी कर दिया है। IGIMS Patna भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक Junior Resident के 109 पदों पर इच्छुक उम्मीदवार IGIMS की वेबसाइट igims.org को विजिट कर आवेदन पत्र 30 नवंबर 2023 तक सबमिट कर सकते हैं।

IGIMS Patna Recruitment 2023 इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के जूनियर रेजिडेंट पदों पर केवल वे अभ्यर्थी जो 2023 में NEET-PG में उपस्थित थे वे आवेदन पत्र भर सकते हैं. IGIMS पटना द्वारा जूनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) के 109 पदों पर चयन NEET-PG स्कोर के अनुसार होगी, Junior Resident के पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को IGIMS मेडिकल कॉलेज पटना द्वारा प्रति माह वेतन ₹56,100/- और साथ ही महंगाई भत्ता ₹15,600/+ 5,400 (GP) दिया जाएगा, आवेदन पत्र भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है।

IGIMS Junior Resident Recruitment 2023 Overview

DepartmentIGIMS Patna
Advt. No.04 / Jr. Resident 
Post NameJunior Resident (Non-Academic)
Total Posts109
Apply Date11 November 2023
Last Date Apply30 November 2023
Selection ProcessNEET-PG Score
Per Month Salary₹56,100/-
Official Websitehttp://www.igims.org/

IGIMS Recruitment 2023 Eligibility

  • उम्मीदवारों को इंटर्नशिप पूरा करने सहित MBBS परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या NMC द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • केवल वे अभ्यर्थी जो 2023 में NEET-PG में उपस्थित थे वही जॉब के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
  • अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक हो।

IGIMS Recruitment 2023 Application Fee

Indira Gandhi Institute of Medical Sciences में जूनियर रेजिडेंट के 109 पदों पर आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों को आवेदन पत्र शुल्क जनरल, EWS/BC उम्मीदवारों को ₹1000/- जमा करना होगा जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और EBC उम्मीदवारों को ₹250 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

S.NoCategoryApplication Fee
1UR/EWS/BC₹1000/-
2SC/ST/EWS/BC₹250/-

IGIMS Junior Resident Salary 2023

IGIMS भर्ती 2023 के जूनियर रेजिडेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा Pay Matrix Level-10 के अनुसार प्रति माह वेतन ₹56,100/- साथ ही महंगाई भत्ता ₹15,600 और ग्रेड पे ₹5,400 दिया जाएगा।

IGIMS Recruitment 2023 Required Documents
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • 10वीं का सर्टिफिकेट
  • सभी MBBS मार्कशीट
  • डिग्री प्रमाण पत्र
  • Internship Completion प्रमाण पत्र
  • NEET-PG स्कोर कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • BMC & NMC पंजीकरण प्रमाण पत्र

How to Apply for IGIMS Junior Resident Recruitment 2023

अभ्यर्थी Jr. Resident के 100 से अधिक पदों पर आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम Indira Gandhi Institute of Medical Sciences की आधिकारिक वेबसाइट igims.org को विजिट करने के पश्चात होम पेज पर Active Opportunity लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने न्यू पृष्ठ ओपन होगा वहां पर आपको Junior Resident (Non-Academic) नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक आवेदन करने से पढ़े, इसके बाद अभ्यर्थी Jr. Resident Application Form डाउनलोड कर प्रिंट-आउट निकलवा ले।

एप्लीकेशन फॉर्म में अभ्यर्थी अपना नाम, फादर नेम, डेट ऑफ बर्थ, रजिस्ट्रेशन नंबर और एड्रेस और संपर्क डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करें इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करें अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के नीचे दिनांक और सिग्नेचर दर्ज करना है, एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज की कॉपी अटैच करें, अब आपको ”IGIMS Patna” के ”निर्देशक” कक्षा में आवेदन पत्र को जमा करना है आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।

Application FormDownload
NotificationDownload 
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people