ICMR NIN Recruitment 2023 Notification

ICMR NIN Recruitment 2023 Notification Out for 116 Posts of Technical Assistant & Technician

ICMR NIN Recruitment 2023: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से राष्ट्रीय पोषण संस्थान (NIN) में तकनीकी सहायक एवं तकनीशियन, प्रयोगशाला परिचारक के समेत 116 रिक्त पदों पर भारत के बेरोजगार 10वीं/12वीं पास या बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, आईसीएमआर एनआईएन भर्ती 2023 की खोज कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो चुका है भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से हाल ही में 17 जुलाई 2023 को ICMR की ऑफिशल वेबसाइट @main.icmr.nic.in पर ICMR NIN Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है।

S.NoPost NamePost
1Technical Assistant45
2Technician-133
3Laboratory Attendant-138

ICMR NIN Recruitment 2023 Notification के मुताबिक Technical Assistant & Technician, Laboratory Attendant के 116 पदों पर जो भी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे ICMR की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर 24 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

ICMR NIN Recruitment 2023 Notification PDF

DepartmentICMR NIN
Post NameVarious
Total Posts106
Advt. No.Tech.Recruit/2023
Job LocationAll India
Opening Date24.07.2023
Last Date Apply14.08.2023
Salary₹18,000 to ₹1,12,400
SelectionComputer Based Test
NotificationDownload

ICMR NIN Recruitment 2023 Eligibility

आईसीएमआर एनआईएन भर्ती 2023 के तकनीकी सहायक एवं तकनीशियन, प्रयोगशाला परिचारक पदों पर आवेदन करने के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या संस्था से पदों के अनुसार 50% अंकों के साथ 10वीं/12वीं पास आउट मार्कशीट के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट या पदों के अनुसार बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है आयु की गणना अंतिम तिथि 14 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी।

Post NameAge Limit
Technical Assistant30 Years
Technician-128 Years
Laboratory Attendant-118-25 Years

ICMR NIN Recruitment 2023 Online Form Fee

आईसीएमआर एनआईएन भर्ती के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म शुल्क जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ₹1200/- जमा कराने होंगे जबकि अनुसूचित/ जाति अनुसूचित जनजाति/ एक्स सर्विसमैन और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को ₹1000/- आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि दिव्यांगजन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1General/ OBC/ EWS₹1200/-
2SC/ ST/ Ex.sm/ Woman₹1000/-
3PwBDNil

ICMR NIN Recruitment 2023 Salary

Post NamePay Level
Technical AssistantRs.35,400-1,12,400
Technician-1Rs.19,900-63,200
Laboratory Attendant-1Rs.18,000-56,900

ICMR NIN Recruitment 2023 Selection Process

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा ICMR NIN Recruitment 2023 के पदों पर चयन प्रक्रिया कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर करा जाएगा परिषद द्वारा ऑनलाइन एग्जाम सितंबर 2023 में आयोजित कराई जाएगी एग्जाम 100 अंको की आयोजित कराई जाएगी और एग्जाम पेपर को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा एग्जाम में उपस्थित होने के लिए एग्जाम के 15 दिन पूर्व ही उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे नीचे दिए गए Exam Syllabus के आधार कार्ड उम्मीदवार एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

ICMR NIN Exam Syllabus 2023
Name Of TestMarksDuration
In Relevant Subjects40
General Intelligence15
General Awareness1590 min
Quantitative Aptitude15
English language knowledge15

ICMR NIN Recruitment 2023 Apply Online

✔ सबसे पहले ICMR NIN की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।

✔ होम पेज पर ICMR NIN Recruitment 2023 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

✔ User Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।

✔ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में वैलिड डिटेल्स दर्ज कर फॉर्म फिल करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर, आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ वर्ग के अनुसार ऑनलाइन एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Apply Online24 July Active Link
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us