HPSCB Admit Card 2023: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा हाल ही में 27 अक्टूबर 2023 को HPSCB की आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर HPSCB Assistant Manager Admit Card 2023 जारी कर दिया है, Himachal Pradesh State Cooperative Bank Ltd में असिस्टेंट मैनेजर के 64 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार बेसब्री से HPSCB exam date 2023 और एचपीएससीबी एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उन उम्मीदवारों को बता दें की बैंक द्वारा ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 3 नवंबर से 7 नवंबर 2023 तक आयोजित की जाने वाली है, परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज कर HPSCB Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।
HPSCB exam date 2023 Out
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा हाल ही में आज 27 अक्टूबर 2023 को बैंक की वेबसाइट www.hpscb.com पर जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार HPSCB Assistant Manager Recruitment 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि असिस्टेंट मैनेजर के 64 पदों पर ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 03 नवंबर से 07 नवंबर 2023 तक प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होने के लिए Call Letter बैंक की वेबसाइट www.hpscb.com पर दिए गए ”Live link for Downloading Call Letter for Assistant Manager Main Examination” लिंक पर क्लिक कर कॉल लेटर डाउनलोड कर ले कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है।
- PGCIL Recruitment 2023 पावर ग्रिड में इंजीनियर ट्रेनी के 184 पदों पर निकली सीधी भर्ती
- MPPSC Exam Calendar 2023-24 एमपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2023 जारी, PDF Download
HPSCB Admit Card 2023 Overview
Department | HPSCB |
Examination Name | Main Exam |
Post Name | Assistant Manager |
Total Posts | 64 |
HPSCB exam date | 3rd & 7th November 2023 |
HPSCB Admit Card | 27 October 2023 |
Bank’s website | https://hpscb.com |
How to Download HPSCB Assistant Manager Admit Card 2023
जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, इसके लिए आपको कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें की कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए दो मेजर चीजों की आवश्यकता होगी आपके पास पंजीकरण संख्या और पासवर्ड होना अति आवश्यक है. HPSCB Admit Card 2023 download करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड अपने पास रखें और नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर आप आसानी से call letter डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 1: सर्वप्रथम Himachal Pradesh State Cooperative Bank Ltd की ऑफिशियल वेबसाइट hpscb.com पर जाए।
Step 2: बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर Latest Updates के नीचे ”Live link for Downloading Call Letter for Assistant Manager Main Examination” लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: आपके सामने Online Exam Call Letter पेज ओपन होगा।
Step 4: उम्मीदवार Registration No/Password या Roll No/DOB दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर login बटन पर क्लिक करें।
Step 5: अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन होगा वहां पर call letter download बटन पर क्लिक कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेना है।
इस प्रकार आप 27 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर 2023 तक कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं, हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा HPSCB Assistant Manager Admit Card 2023 से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी ही अपडेट के लिए WhatsApp Channel को फॉलो करें।