HPPSC Conductor Recruitment 2023 हिमाचल प्रदेश कंडक्टर भर्ती 2023

HPPSC Conductor Recruitment 2023 हिमाचल प्रदेश कंडक्टर भर्ती 2023 के 360 पदों पर निकली भर्ती

HPPSC Conductor Recruitment 2023: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की ओर से हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (HPRTC) में कंडक्टर के 360 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए एचपीपीएससी कंडक्टर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो भी इच्छुक उम्मीदवार कंडक्टर (Conductor) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह HPPSC की ऑफिशल वेबसाइट @hppsc.hp.gov.in को विजिट कर 4 अप्रैल 2023 से लेकर 1 मई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, HPPSC Conductor Online Form 2023 भरने के लिए Direct link नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

HPPSC Conductor Recruitment 2023

OrganizationHPRTC
Post NameConductor
Total Posts360
Job LocationHimachal Pradesh
Advt. No.4/4-2023
Application Start04 April 2023
Last Date Apply01 May 2023
Selection ProcessWritten Test
Salary₹20,200/- to ₹64,000/-
NotificationClick

HPPSC Conductor Recruitment 2023 Eligibility

हिमाचल प्रदेश कंडक्टर भर्ती 2023 के 360 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास मार्कशीट के साथ भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से Valid Conductors license होना अनिवार्य है।

HPPSC Conductor Online Form Fee कैटेगरी के अनुसार निर्धारित की गई है, अनारक्षित वर्ग के युवाओं को ₹400 एग्जाम शुल्क जमा करानी होगी जबकि आरक्षित वर्ग के युवाओं को ₹100 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा मध्य प्रदेश के एक्स सर्विसमैन, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान दिया गया है।

S.NoCategoryExam Fee
1General/ EWS/ Ex-SM₹400/-
2SC/ ST/ OBC₹100/-
3H.P Ex-SM & FemaleNo Fee

HPPSC Conductor Salary

Himachal Pradesh Road Transport Corporation के 360 कंडक्टर के पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (HPRTC) की ओर से Pay Band Level -3 के अनुसार ₹20,200/- से लेकर ₹64,000/- वेतन दिया जाएगा।

HPPSC Conductor Recruitment 2023 Selection Process

हिमाचल प्रदेश कंडक्टर के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर करा जाएगा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर हिमाचल प्रदेश कंडक्टर एग्जाम सिलेबस की जानकारी प्रोवाइड कर दी जाएगी इसकी अपडेट के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे।

How to Apply for HPPSC Conductor Recruitment 2023

एचपीपीएससी कंडक्टर भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट @hppsc.hp.gov.in को विजिट कर वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें अब आपके सामने न्यू टैब ओपन होगा वहां पर आपको One Time Registration लिंक पर क्लिक करना है, अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर आपको New Registration ऑप्शन पर क्लिक करना है, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जनरल डिटेल दर्ज कर फॉर्म सबमिट कर दे नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो का आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Screenshot 2023 04 17 205641
Image Source: HPPSC Conductor Recruitment 2023

👉 सबसे पहले HPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट @hppsc.hp.gov.in को विजिट करें।

👉 होम पेज पर Apply Online ऑप्शन पर One Time Registration लिंक पर क्लिक करें।

👉 न्यू पेज ओपन होगा वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करें।

👉 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पर्सनल डिटेल दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें।

👉 न्यू पेज पर HPPSC Conductor Online Form ओपन हो जाएगा।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में जनरल डिटेल्स दर्ज करें।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म की जांच कर इसे सबमिट कर दे इसका प्रिंट आउट ले।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
What is the Eligibility for HP Conductor?

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास मार्कशीट के साथ भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से Valid Conductors license होना अनिवार्य है।

What is the Salary of Conductor in HP?

कंडक्टर पदों पर सेलेक्ट वे युवाओं को हर महीने हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (HPRTC) की ओर से Pay Band Level -3 के अनुसार ₹20,200/- से लेकर ₹64,000/- वेतन दिया जाएगा।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people