HPCL Recruitment 2023: HPCL LNG Limited में फायर ऑफिसर, सेफ्टी ऑफिसर, इंजीनियर, आईटी ऑफिसर के समेत 29 रिक्त पदों पर भारत के बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए HPCL LNG Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में HPCL LNG Recruitment की खोज कर रहे बेरोजगार युवाओं को एचपीसीएल भर्ती 2023 पाने का ये एक सुनहरा मौका है. एचपीसीएल एलएनजी भर्ती 2023 के 29 भर्ती पदों पर इच्छुक उम्मीदवार HPCL LNG Limited की ऑफिशल साइट @hplng.in को विजिट कर 29 जून 2023 से 19 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
HPCL LNG Recruitment 2023 Notification PDF
HPCL LNG Limited की ओर से हाल ही में Fire Officer, Safety Officer, Engineer, IT Officer के 29 रिक्त पदों पर बेरोजगार उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए 29 जून 2023 को ऑफिशियल साइट #hplng.in पर एचपीसीएल एलएनजी भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, HPCL LNG Recruitment के पदों पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹40,000/- से लेकर ₹1,80,000 सैलरी दी जाएगी, एचपीसीएल एलएनजी भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने से पूर्व उम्मीदवार नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यान पूर्वक पढ़ ले नोटिफिकेशन चेक करने के लिए Notification Download लिंक पर क्लिक करें।
Department | HPCL LNG Ltd | ||||||||
Post Name | Officer / Engineer | ||||||||
Total Posts | 29 | ||||||||
Advt. No. | 2023/02 | ||||||||
Job Location | All India | ||||||||
Application Start Date | 29/06/2023 | ||||||||
Application End Date | 19/07/2023 | ||||||||
Salary | ₹40,000/- to ₹1,80,000 | ||||||||
Selection | Shortlist & Interview | ||||||||
Notification | Download |
HPCL LNG Recruitment 2023 Eligibility
एचपीसीएल एलएनजी भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फायर/केमिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन में 4 साल की फुल टाइम रेगुलर इंजीनियरिंग डिग्री और इंडस्ट्रियल सेफ्टी में डिग्री/डिप्लोमा योग्यता के साथ 2 से 5 साल का Work Experience रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 34 वर्ष निर्धारित की गई है।
HPCL LNG Recruitment 2023 Salary
Salary Grade | Max Age | Pay Scale | |||
E1 | 27 years | ₹40,000-₹1,40,000 | |||
E2 | 30 years | ₹50,000-₹1,60,000 | |||
E3 | 34 years | ₹60,000-₹1,80,000 |
How to Apply Online HPCL LNG Recruitment 2023
✔ सबसे पहले HPCL LNG Ltd की ऑफिशियल साइट @hplng.in को विजिट करें।
✔ होम पेज पर Careers link पर क्लिक करें।
✔ इसके बाद Online Application link पर क्लिक करें।
✔ न्यू विंडो पर Sign Up for New Register लिंक पर क्लिक करें।
✔ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में Full Name/ Mobile No./ Email ID/ कैप्चा कोड दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें।
✔ ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डिटेल और पासपोर्ट साइज फोटो/ सिग्नेचर अपलोड करें।
✔ ऑनलाइन फॉर्म को अंत में सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।