HBSE 10th Result 2021: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) का आज जारी किया जाएगा दसवीं क्लास का रिजल्ट, नहीं होगा कोई भी टॉपर |
हाईलाइट स्टोरी
- रिजल्ट की घोषणा 2:00 बजे बाद की जाएगी
- 318373 विद्यार्थियों अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं
- इस बार नहीं किया जाएगा टॉपर का ऐलान
HBSE 10th Result 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board) आज 10th क्लास के रिजल्ट जारी करने जा रहा है बोर्ड के अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री की बैठक में कल फैसला लिया गया, 31 लाख 8 हजार 373 विद्यार्थियों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, हरियाणा बोर्ड CBSE की तरह इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर ही रिजल्ट जारी कर सकता है इस बार नहीं होगा कोई भी टॉपर|
#HBSE 10th Result 2021 Live Updates: Haryana Board result to be declared TODAY at (https://t.co/ndv5r3beh4) / (https://t.co/WzHmSmm7NO)#HaryanaBoard #BoardExams #HBSE10thResult #boardexams2021
— ARnewshindi (@ARnewshindi) June 11, 2021
आपको बता दें कि फिलहाल रेगुलर विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा ओपन और प्राइवेट विद्यार्थियों का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया जा सकेगा बताया जा रहा है कि HBSE 10th Result 2021 नतीजे दोपहर 2:00 बजे के बाद जारी करे जाएंगे इसके लिए ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया हैं!
- Bride Groom दूल्हे ने शादी से पहले ऐसी अश्लील हरकत की दुल्हन ने गुस्से
- IPL latest news : 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच UAE में खेला जाएगा |
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना के चलते हैं हालात मैं स्कूल खोलना जल्दबाजी और सकती है क्योंकि अभी ना तो बच्चे स्कूल आने और ना ही उन्हें उनके अभिभावक भेजने के लिए तैयार होंगे, हालात सामान्य होने पर इस पर विचार किया जा सकेगा, 20 नवंबर की इंटरनल असेसमेंट 20 नवंबर का प्रैक्टिकल होगा इसके अलावा 60 नंबर थ्योरी के माने गए हैं!