Haryana TGT Teacher

Haryana TGT Teacher प्राथमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के 7471 पदों पर निकली भर्ती

Haryana TGT Teacher Vacancy: हरियाणा राज्य के जो भी युवा प्राथमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा में गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे थे उन युवाओं को जानकर खुशी होगी कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से Haryana Teacher Job के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2023 के 7,471 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं,आयोग द्वारा Primary Education Department, Haryana के इंग्लिश, होम साइंस, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन, आर्ट्स, संस्कृत, साइंस, उर्दू, हिंदी, मैथमेटिक्स, सामाजिक अध्ययन समेत इन सब्जेक्ट के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 7,471 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

DepartmentPrimary Education Department, Haryana
Post Name Trained Graduate Teacher
Total Posts7,471
Advt. No.2/2023
Application Start23/02/2023
Last Date Apply15/03/2023
Official NotificationClick

Haryana TGT Teacher Vacancy 2023

हरियाणा टीजीटी टीचर वैकेंसी 2023 के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं को बता दें कि आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन 23 फरवरी 2023 से लेकर 15 मार्च 2023 तक आवेदन भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन शुल्क उम्मीदवार 20 मार्च 2023 तक जमा कर सकते हैं जो भी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं उन युवाओं को जानकारी के लिए बता दें कि पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1TGT English1751
2TGT Home Science73
3TGT Music10
4TGT Physical Education821
5TGT Arts1443
6TGT Sanskrit714
7TGT Science1297
8TGT Urdu21
9TGT Hindi106
10TGT Sanskrit212
11TGT Urdu100
12TGT Science234
13TGT Mathematics93
14TGT Music01
15TGT Physical Education246
16TGT Arts260
17TGT Social Studies83
18TGT Home Science06

Haryana TGT Teacher Vacancy Eligibility

हरियाणा ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी/ संस्कृत या बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा संबंधित विषय में हरियाणा टीचर एबिलिटी टेस्ट (HTET) या स्कूल टीचर एबिलिटी टेस्ट (STET) उत्तीर्ण प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

उम्मीदवारों की उम्र सीमा ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 25 मार्च 2022 के आधार पर करी जाएगी HSSC TGT Online Form Fee जनरल युवाओं को ₹150 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि SC/BC/EWS Male उम्मीदवारों को ₹35 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि Female उम्मीदवारों को ₹18 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।

Haryana TGT Teacher Salary

HSSC TGT Recruitment 2023 के पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को प्राथमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा हर महीने ₹9,300/- से लेकर ₹34,800+ Grade Pay ₹4600 वेतन दिया जाएगा।

जो भी योग्य उम्मीदवार हरियाणा टीजीटी भर्ती पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन युवाओं को बता दें कि आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Haryana Public Service Commission की ऑफिशल वेबसाइट @hssc.gov.in को विजिट कर 23 फरवरी से लेकर 15 मार्च 2023 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं HSSC PGT Online Form 2023 भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

How to fill Haryana TGT Teacher Online Form 2023

👉 सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट @hssc.gov.in पर जाएं

👉 होमपेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें

👉 अब आपके सामने HSSC TGT Registration Form खुल जाएगा

👉 अब आपको आवेदन पत्र में सामान्य विवरण दर्ज करना होगा

👉 आवेदन पत्र में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें

👉 श्रेणीवार उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

👉 अंत में आवेदन पत्र जमा करें प्रिंट-आउट ले

Useful Important Links
Apply OnlineClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now
Join TelegramJoin Now

Haryana TGT Teacher Vacancy Notification Out?

आयोग द्वारा ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर के 7471 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Haryana TGT Teacher Salary?

हरियाणा टीजीटी टीचर पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर से हर महीने ₹9,300/- से लेकर ₹34,800+ Grade Pay ₹4600 वेतन दिया जाएगा।