Haryana Power Recruitment 2022: हरियाणा सरकार की पावर यूटिलिटीज में 62 भर्ती पदों के लिए आवेदन मांगे हैं उम्मीदवार 31 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। हरियाणा सरकार की पावर यूटीलिटीज यानी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड HVPNL द्वारा उत्तर प्रदेश बिजली वितरण निगम लिमिटेड UHBVNLऔर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड DHBVNL ने 62 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
हरियाणा पावर यूटिलिटीज ‘Haryana Govt Jobs’ द्वारा संयुक्त रूप से 2 मार्च 2022 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार तीनों ही विद्युत कंपनियों ने असिस्टेंट मैनेजर टॉनिक के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
भर्ती पदों की संख्या – 62
Haryana Power Recruitment 2022 महत्वपूर्ण डेट
- आवेदन की ओपन डेट 5 मार्च 2022
- आवेदन की लास्ट डेट 31 मार्च 2022
Haryana Power Recruitment 2022 योग्यता
- जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च स्थान से इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में कम से कम 60 % अंकों के साथ बाइक की डिग्री होना अनिवार्य है साथ ही वर्ष 2021 की गेट परीक्षा में शामिल हो चुके हो।
Age Limit | 20 years to 42 years |
Important Date | 5 Mar 2022 OR 31 Mar 2022 |
Qualification | Electrical & Electronics Engineering |
Official Notification | Click |
Official Website | Click |
Haryana Power Recruitment 2022 उम्र सीमा
- जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 31 मार्च 2022 को 20 वर्ष से कम और 42 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे हालांकि हरियाणा राज्य के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।
Haryana Power Recruitment 2022 आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को hpu द्वारा निर्धारित ₹500 तक का ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा जिसका भुगतान उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग या यूपीआई के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Fee Details | |||||
Sr. No | GENERAL | SC/BC/EWS Candidates of Haryana State only | |||
Category of Post | Male Candidate including Dependent Son of ESM of Haryana/ Male Candidate of other States | Female of all Categories (General/Reserved ) Of all States | Male | Female | |
1 | Assistant Engineer (Electrical) under Electrical Cadre | Rs.500/- | Rs. 125/- | Rs. 125/- | Rs. 125/- |
Physically Handicapped/Ex-Serviceman of Haryana | No Charge | No Charge | No Charge | No Charge |
- Janhvi Kapoor क्या अपनी दोस्त Sara Ali Khan के Boyfriend Orhan को डेट कर रही हैं।
- SIDBI Recruitment 2022 for 100 Posts Apply Online
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है वह हरियाणा पावर यूटीलिटीज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं।