×
Gujarat High Court Recruitment 2023 गुजरात हाई कोर्ट सहायक भर्ती 2023

Gujarat High Court Recruitment 2023 गुजरात हाई कोर्ट सहायक भर्ती 2023 के 1778 पदों पर निकली बंपर भर्ती

Gujarat High Court Recruitment 2023: गुजरात उच्च न्यायालय की ओर से सहायक (Assistant) के 1778 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए Gujarat High Court Assistant Recruitment 2023 ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो भी योग्य कैंडिडेट गुजरात हाई कोर्ट असिस्टेंट के 1778 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह Gujarat High Court की ऑफिशल वेबसाइट @gujarathighcourt.nic.in को विजिट कर 28 अप्रैल 2023 से लेकर 19 मई 2023 तक गुजरात हाई कोर्ट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, गुजरात हाई कोर्ट सहायक भर्ती 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

Gujarat High Court Assistant Recruitment 2023 Notification Out

गुजरात हाई कोर्ट द्वारा गुजरात राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों में सहायक के 1778 पदों पर प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर (सीधा भर्ती) के लिए 28 अप्रैल 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट @gujarathighcourt.nic.in पर Gujarat High Court Assistant Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है, गुजरात हाई कोर्ट द्वारा सहायक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई 2023 निर्धारित की गई है, उम्मीदवार नीचे दिए गए Notification Download link पर क्लिक का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

OrganizationHigh Court of Gujarat
Post NameAssistant
Total Posts1778
Job LocationGujarat
Advt. No.RC/1434/2022(II)
Application Start28 April 2023
Last Date Apply19 May 2023
Elimination Test25 June 2023
Main Written ExamAugust 2023
Practical / Skill TestOctober 2023
Selection ProcessWritten Exam
NotificationDownload

Gujarat High Court Recruitment 2023 Eligibility

गुजरात हाई कोर्ट सहायक भर्ती 2023 के पदों पर जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं उन कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर डिग्री के साथ इंग्लिश/ गुजराती लैंग्वेज में टाइपिंग स्पीड 5000 Key डिप्रेशन होना अनिवार्य है और साथ ही कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान और इंग्लिश, गुजराती, हिंदी लैंग्वेज का ज्ञान होना अति आवश्यक है, उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष से की गई है उम्र सीमा की गणना 19 मई 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।

Age LimitAge As on 19/05/2023
Minimum Age21 years
Maximum Age35 years

गुजरात हाई कोर्ट भर्ती 2023 के सहायक पदों पर Online Form Fee जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹1000 + बैंक चार्ज शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और एक्स सर्विसमैन युवाओं को ₹500 आवेदन शुल्क और बैंक चार्ज शुल्क जमा कराना होगा, कैंडिडेट HC-OJAS Portal की ऑफिशल वेबसाइट @hc-ojas.gujarat.gov.in को विजिट कर SBI e-Pay के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1General/ OBC/EWS₹1000/-
2SC/ ST/ PWD₹500/-

Gujarat High Court Assistant Salary

गुजरात उच्च न्यायालय सहायक भर्ती 2023 के पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को Gujarat High Court की ओर से और Pay Matrix के अनुसार ₹19,900/- से लेकर ₹63,200/- सैलरी दी जाएगी।

Gujarat High Court Recruitment 2023 Selection Process

गुजरात हाई कोर्ट सहायक पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस Elimination Test, Main Written Exam, Practical / Skill (Typing) Test के आधार पर करा जाएगा, गुजरात हाईकोर्ट द्वारा Elimination Test 25 जून 2023 को आयोजित कराया जाएगा यह एग्जाम 100 अंकों का आयोजित कराया जाएगा इस एग्जाम को करने के लिए 1:30 घंटे का समय दिया गया है एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है, मेंस लिखित परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित कराई जाएगी लिखित परीक्षा में 60 अंकों की आयोजित कराई जाएगी और इस एग्जाम पेपर को करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

प्रैक्टिकल स्किल (टाइपिंग) टेस्ट अक्टूबर 2023 में आयोजित कराया जाएगा स्किल टेस्ट 40 अंकों का आयोजित होगा और इस एग्जाम को करने के लिए 10 मिनट का समय दिया गया है इसमें Typing टेस्ट आयोजित कराया जाएगा, एग्जाम के अनुसार गुजरात हाई कोर्ट असिस्टेंट एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

Gujarat High Court Assistant Syllabus 2023

(A) Syllabus of Elimination Test

Subject MarksTime
English Language
Gujarati Language
General Knowledge
Arithmetic
Current Affairs1001:30 hours
Indian History and Geography
Basics of Computer Applications
Sports
Analytical Reasoning
Mental Ability etc.

(B) Main Written Examination Syllabus

SubjectMarksTime
English Language
Gujarati Language6090 Min
Basic Knowledge of Computer
Practical / Skill Test (Typing) Test4010 Min

How to Apply Online Gujarat High Court Assistant Recruitment 2023

✔ सबसे पहले HC-OJAS Portal की वेबसाइट को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Job Application ➡ Apply Now link पर क्लिक करें।

✔ अब आपको Assistant Apply Now लिंक पर क्लिक करना है।

✔ अब आपके सामने Assistant Online Form ओपन होगा।

Screenshot 2023 05 02 095538
Gujarat High Court Assistant Recruitment 2023

✔ ऑनलाइन फॉर्म में Basic Info बिल्कुल सही दर्ज करें।

✔ Contact Details, Author Details, Basic Education डिटेल्स दर्ज करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now