×
GBU Recruitment 2023 Apply for 419 Posts of Assistant Professor

GBU Recruitment 2023 Apply for 419 Posts of Assistant Professor

GBU Recruitment 2023: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 419 पदों पर ऑफलाइन आवेदन के लिए हाल ही में GBU की ऑफिशल वेबसाइट @gbu.ac.in पर GBU Assistant Professor Recruitment 2023 नोटिफिकेशन 23 मई 2023 को जारी कर दिया है, जो भी इच्छुक आवेदक जीबीयू भर्ती 2023 के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 23 मई से लेकर 23 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं, GBU Recruitment के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा सैलरी, एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

GBU Recruitment 2023 Notification Out

यूपी राज्य की जो भी युवा Assistant Professor Recruitment 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उन युवाओं का इंतजार खत्म हो चुका है Gautam Buddha University द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 419 भर्ती पदों पर ऑफलाइन आवेदन के लिए 23 मई 2023 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की ऑफिशल साइट @gbu.ac.in पर GBU Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है आवेदक नीचे दिए गए Notification Download लिंक पर क्लिक कर अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।

OrganizationGautam Buddha University
Post NameAssistant Professor
Total Posts419
Job LocationUttar Pradesh
Advt. No.GBU/Admn./2023/02
Application StartStart
Last Date Apply23/06/2023
SelectionWritten Exam
Skill Test
Interview
Salary₹40,000/-
NotificationDownload

Assistant Professor Recruitment 2023 Eligibility

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में M.Tech/ M.Plan/ MBA, M.Sc, M.A/ M.S.W, Ph.D या I.C.T/ Engineering/ Architecture/ Management Disciplines/ PG योग्यता के समकक्ष वाले आवेदक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

GBU Assistant Professor Recruitment 2023 के पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म शुल्क जनरल वर्ग के युवाओं को ₹1000 जमा कराने होंगे जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के युवाओं को ₹500 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा उम्मीदवार आवेदन शुल्क IPO या बैंक के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1General₹1000/-
2SC/ST/OBC₹500/-

ये भी पढ़ें

GBU Recruitment 2023 Salary

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के जीबीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डिग्री वाले युवाओं को ₹40,000/- वेतन दिया जाएगा जबकि PhD डिग्री वाले युवाओं को हर महीने ₹45,000/- वेतन दिया जाएगा।

GBU Recruitment 2023 Selection Process

जीबीयू भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा स्किल टेस्ट इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा लिखित परीक्षा से संबंधित अलग से ऑफिशल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी जाएगी हालांकि अभी तक एग्जाम सिलेबस की कोई भी जानकारी पब्लिश नहीं की गई है इसकी अपडेट के लिए वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

How to Fill Application Form GBU Recruitment 2023

Assistant Professor Recruitment 2023 के 419 पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आवेदक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर होम पेज पर Recruitment ऑप्शन पर क्लिक कर असिस्टेंट प्रोफेसर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले इसके बाद आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी डिटेल्स बिल्कुल सही दर्ज करें एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज फोटो और आवश्यक दस्तावेज की हार्ड कॉपी अटैच कर एप्लीकेशन फॉर्म पर नीचे डेट सिग्नेचर कर पोस्ट ऑफिस के जरिए ऑफिशियल पते (The Registrar, Gautam Buddha University, Greater Noida, Gautam Budh Nagar-201312 (UP) India) पर एप्लीकेशन फॉर्म को 23 जून 2023 शाम 5:30 बजे तक सबमिट कर दें उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Screenshot 2023 05 24 210058
Assistant Professor Recruitment 2023

✔ सबसे पहले GBU की ऑफिशल साइट gbu.ac.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Recruitment ऑप्शन पर क्लिक कर Assistant Professor Application Form डाउनलोड कर ले।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदक जनरल डिटेल बिल्कुल सही से दर्ज करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो और आवश्यक दस्तावेज की हार्ड कॉपी अटैच करें।

✔ आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म शुल्क रसीद एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करें।

✔ एजुकेशन फॉर्म में डेट और सिग्नेचर दर्ज कर पोस्ट ऑफिस के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।

Useful Important Link
Application FormClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon