आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के सुपरहिट होने का कितना भी ढोल पीटा जाए लेकिन सच तो यह है कि इस फिल्म की हवा ‘Gangubai Kathiawadi FLOP’ निकल चुकी है रिलीज होने के महज 3 दिन बाद ही बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औंधे मुंह गिर गई है उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म वीकेंड पर ठीक-ठाक कलेक्शन करने के बाद सोमवार को अपनी कमाई में ज्यादा गिरावट नहीं होने देगी अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को करीब 7.15 करोड़ का कारोबार किया है।
Gangubai Kathiawadi मूवी FLOP दुबे 170 करोड़ !
फिल्म के संडे वाले कलेक्शन का आधा भी नहीं है फिल्म में संडे को करीब 16 करोड रुपए कमाए थे और इससे पहले इसमें रिलीज वाले दिन यानी शुक्रवार को 10.30 करोड़ रुपए और शनिवार को ₹13.32 करोड़ का कलेक्शन किया था यह फिल्म करीब 170 करोड रुपए में बनकर तैयार हुई है पहले वीकेंड पर इससे कम से कम 60 से 70 करोड़ की कमाई करनी चाहिए थी लेकिन फिल्म आफ्टर 50 करोड़ का आंकड़ा ही मुश्किल से छुपाई है।
गंगूबाई का हाल बिल्कुल रणवीर सिंह की मूवी 83 जैसा हाल हो रहा है गंगूबाई फिल्म अच्छी है फिल्म में आलिया ‘Alia Bhatt’ का काम अच्छा है दूसरे एक्टर्स में भी अच्छा काम किया है लेकिन इसके बावजूद भी लोग इस फिल्म ‘Gangubai Kathiawadi FLOP’ को देखने नहीं आ रहे खासकर छोटे शहरों में फिल्म का बिल्कुल क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है फिल्म का अगर यही हाल रहा तो यह अपनी पूरी लागत भी नहीं निकाल पाएगी वैसे गंगूबाई संजय लीला भंसाली की पहले दिन सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
- Miss Ukraine रह चुकी ये लड़की Anastasiia Lenna की सच्चाई क्या है।
- Salman Khan क्यों बना रहे हैं Katrina Kaif से इतनी दूरी, मजबूरी में लिया कड़ा फैसला।
भंसाली की फिल्म पद्मावत ने पहले दिन 24 करोड़ बाजीराव मस्तानी ने 12.80 लाख और गोलियों की रासलीला राम-लीला ने ₹16 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन गंगूबाई ने पहले दिन सिर्फ 10.50 करोड रुपए कमाए लोग फिल्म क्यों नहीं देखने जा रहे इसका तो पता नहीं लेकिन बॉलीवुड का ऐसा हाल देखकर फिल्म मिनिस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है यह फिल्म कहीं आलिया ‘Alia Bhatt’ का कैरियर उठाने की जगह उनके गले की हड्डी बन जाए।