Forest Ranger Recruitment 2023 Odisha Online Form Direct Link

Forest Ranger Recruitment 2023 Odisha Online Form Direct Link

Forest Ranger Recruitment 2023 Odisha: ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा ओडिशा वन विभाग में सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forests) और वन क्षेत्रपाल (Forest Ranger) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए OPSC Forest Ranger Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आयोग द्वारा वन विभाग के सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन * 29 मई 2023 से 29 जून 2023 तक जारी रहेंगे ओडिशा वन रेंजर भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी और ऑनलाइन फॉर्म सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Assistant Conservator of Forests45
2Forest Ranger131

Forest Ranger Recruitment 2023 Odisha Notification Out

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से हाल ही में 18 मई 2023 को OPSC की ऑफिशल साइट @opsc.gov.in पर ओडिशा वन विभाग में सहायक वन संरक्षक के 45 पदों पर और वन क्षेत्रपाल के 131 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो भी योग्य आवेदक ऑनलाइन फॉर्म करना चाहते हैं. वे 29 मई 2023 को OPSC की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर Apply Online link पर क्लिक कर 29 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OrganizationOPSC
Post NameAssistant Conservator of Forests
Forest Ranger
Total Posts176
Job LocationOdisha
Advt. No.08 of 2023-24
Application Start29/05/2023
Last Date Apply29/06/2023
Salary
ACF ₹56,100/-
Forest Ranger₹44,900/-
SelectionWritten Exam
Physical Test
viva voce Test
NotificationDownload

Odisha Forest Ranger Recruitment 2023 Qualification

ओपीएससी वन रेंजर भर्ती 2023 के 176 पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, विज्ञान, गणित, भौतिक, मैथमेटिक्स, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन और जूलॉजी, एग्रीकल्चर में कम से कम एक विषय के साथ बैचलर डिग्री या फॉरेस्ट्री या इंजीनियरिंग में समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Odisha Forest Ranger Recruitment 2023 Age Limit

सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 38 वर्ष निर्धारित की गई है आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है इसकी ज्यादा जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।

Age LimitAge As on 1 January 2023
Minimum Age21 years
Maximum Age38 years

OPSC Forest Ranger Salary

सहायक वन संरक्षक पदों पर सेलेक्ट में युवाओं को हर महीने ओडिशा वन विभाग द्वारा Pay Matrix-12 के अनुसार ₹56,100/- सैलरी दी जाएगी जबकि वन क्षेत्रपाल पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने Pay Matrix-10 के अनुसार ₹44,900/- सैलरी दी जाएगी।

Forest Ranger Recruitment 2023 Odisha Selection Process

ओडिशा वन रेंजर भर्ती 2023 भर्ती पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मौखिक परीक्षा के आधार पर कर आ जाएगा, आयोग द्वारा लिखित परीक्षा 1400 मार्क्स की आयोजित कराई जाएगी लिखित परीक्षा में सफल हुए युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए इनवाइट किया जाएगा इसके बाद इंटरव्यू एग्जाम 200 मार्क्स की आयोजित कराई जाएगी, एग्जाम सिलेबस की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

S.NoExam Name Marks
1Written Exam1400
2Physical Test
3viva voce Test200

How to Apply Forest Ranger Recruitment 2023 Odisha

✔ सबसे पहले OPSC की ऑफिशल साइट opsc.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

✔ न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर Login या Register लिंक पर क्लिक करें।

OPSC
OPSC Forest Ranger Recruitment 2023

✔ आवेदक पहले से रजिस्टर है तो लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक कर लॉगइन डीटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें।

✔ रजिस्ट्रेशन करने के लिए अकाउंट डिटेल्स कैप्चा कोड और OTP दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें।

OPSC
Forest Ranger Recruitment 2023 Odisha Online Form

✔ OPSC ACF/Forest Ranger Online Form ओपन होगा पोस्ट के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स, दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ आवेदक कैटेगरी के अनुसार एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म की जांच कर सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link

Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon