FCI Manager Recruitment 2022

FCI Manager Recruitment 2022 भारतीय खाद्य निगम के FCI Manager Category II के 113 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

FCI Manager Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम की तरफ से FCI Manager Category II के 113 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है Food Corporation of India की तरफ से जारी किए गए नोटिस के अनुसार कैंडिडेट्स को जानकारी के लिए बता दें कि एफसीआई मैनेजर भर्ती 2022 के क्षेत्र वाइज मैनेजमेंट ट्रेनी और मैनेजर के 113 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं और इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त 2022 से शुरू किए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2022 तय की गई है एफसीआई मैनेजर भर्ती 2022 पदों की योग्यता, आवेदन शुल्क, सैलरी की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

Food Corporation of India has issued a notification for 113 FCI Manager Category II posts. According to the notice issued by the Food Corporation of India, let the candidates know for information that the ZONE-WISE Management Trainee of FCI Manager Recruitment 2022 and Online applications have been sought for 113 posts of manager and online applications for these posts will be started from 27 August 2022 and the last date of application has been fixed as 26 September 2022. FCI Manager Recruitment 2022 posts qualification, application fee, and salary information are below.

FCI Manager Recruitment 2022

S.NoPost NamePost
1Manager General19
2Manager Depot15
3Manager Movement06
4Manager Account35
5Manager Technical28
6Manager Civil Engineering06
7ManagerEME01
8Manager Hindi03
Total Post113

भारतीय खाद्य निगम की तरफ से जारी किए गए एफसीआई मैनेजर भर्ती 2022 नोटिस के अनुसार आपको बता दें कि FCI Manager Category II के 113 पदों पर क्षेत्र वाइज ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं आपको बता दें कि नॉर्थ जोन के 38 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं साउथ जोन में 16, वेस्ट जोन में 20, ईस्ट जोन में 21, नॉर्थ ईस्ट जोन में 18 पदों का ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

S.NoZONE WISEVACANCIES
1North Zone38
2East Zone21
3West Zone20
4South Zone16
5NorthEast Zone18
Total Post113

FCI Manager Recruitment 2022 Qualification

एफसीआई मैनेजर भर्ती 2022 के पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि भारतीय खाद निगम की तरफ से जारी किए गए नोटिस के अनुसार एफसीआई मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है एफसीआई मैनेजर के इन पदों पर मैं उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है और साथ ही अन्य पदों पर B.Com B.Sc. B. Tech. BE, MBA डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे।

OrganizationFood Corporation of India
PostsFCI Manager Category II
Vacancies113
Application ModeOnline
Online Registration27th August to 26th September 2022
SalaryRs. 40000 – 140000
Selection ProcessOnline Test, Interview
Official Websitehttps://fci.gov.in/

FCI Manager Recruitment 2022 Age Limit

भारतीय खाद्य निगम की तरफ से FCI Manager Category II के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं को बता दें कि इन पदों पर उम्र सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है जिन भी उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 वर्ष हो चुकी है वह उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तय की गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष तय की गई है इसके अलावा मैनेजर हिंदी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है और आपकी उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2022 के आधार पर करी जाएगी।

ये भी पढ़ें

FCI Manager Recruitment 2022 Application Fee

एफसीआई मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹800 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा यह आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है आपको बता दें कि General OBC EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ₹800 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को भी कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा वह बिना आवेदन शुल्क ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकती है।

How to Apply for FCI Manager Recruitment 2022

जो भी युवा एफसीआई मैनेजर भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 27 अगस्त 2022 को सुबह 10:00 बजे ऑनलाइन अप्लाई लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक कर इन पदों पर 27 अगस्त सुबह 10:00 बजे से लेकर 26 सितंबर 2022 को शाम बजे 4:00 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

Click Here के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा वहां आपको अपनी जनरल डिटेल्स दर्ज करनी है फिर आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स और पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर देने हैं इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा फिर आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर इसका एक प्रिंट आउट जरूर निकलवा ले इस प्रकार आप एफसीआई मैनेजर भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन कर पाएंगे।

FCI Manager Recruitment 2022 Important Link
Apply OnlineClick 
Official NotificationClick
Official Websiterecruitmentfci.in
Telegram GroupJoin Now
When will the FCI Manager Recruitment 2022 Online Application Start?

एफसीआई मैनेजर भर्ती 2022 के पदों का ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त से लेकर 26 सितंबर 2022 तक जारी रहेंगे।

How to Apply for FCI Manager Recruitment 2022?

एफसीआई मैनेजर कैटेगरी II के पदों पर आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।