Exim Bank Recruitment 2023 इंडिया एक्ज़िम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के 45 पदों पर निकली वैकेंसी

Exim Bank Recruitment 2023 इंडिया एक्ज़िम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के 45 पदों पर निकली वैकेंसी

Exim Bank Recruitment 2023: इंडिया एक्ज़िम बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 45 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 11 अक्टूबर 2023 को India Exim Bank की ऑफिशल वेबसाइट eximbankindia.in पर एक्ज़िम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, एक्ज़िम बैंक में India Exim Bank Recruitment 2023 की खोज कर रहे उम्मीदवारों को Management Trainee के 45 पदों पर सरकारी जॉब पाने का ये सुनहरा अवसर है, पात्र उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2023 को इंडिया एक्ज़िम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर Exim Bank Management Trainee Online Form दिनांक 10 नवंबर 2023 तक भर सकते हैं।

S.NoPost NamePost
1MT Banking Operations35
2MT Digital Technology07
3MT Rajbhasha02
4MT Administration01

Exim Bank Recruitment 2023 Notification Out

इंडिया एक्ज़िम बैंक द्वारा Exim Bank Recruitment 2023 विज्ञापन के अनुसार मैनेजमेंट ट्रेनी के Banking Operations, Digital Technology, Rajbhasha, Administration के समेत 45 पदों पर बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, बैंक द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर कर जाएगा, चयनित उम्मीदवारों को हर महीने बैंक द्वारा ₹36,000 से लेकर ₹63,840 वेतन दिया जाएगा, इच्छुक उम्मीदवार एक्ज़िम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट अप्लाई लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

DepartmentIndia Exim Bank
Post NameManagement Trainee
Advt. No.HRM/MT/2023-24/01
Total Posts45
Job LocationAcross India
Opening Date21 October 2023
Last Date Apply10 November 2023
SelectionOnline Test & Interview
SalaryRs. 36,000-63,840/-
NotificationDownload
WhatsApp ChannelFollow  New

Exim Bank Recruitment 2023 Eligibility

मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बी.ई., बी.टेक, सीए, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट, एमबीए, एमसीए, पीजीडीबीए, पोस्ट ग्रेजुएट का प्रमाणपत्र/डिग्री होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए, उम्मीदवारों की एज लिमिट न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 अक्टूबर 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।

Exim Bank Recruitment 2023 Application Fee

Exim Bank Management Trainee Online Form ऑनलाइन फार्म शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 जमा करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क जमा करना होगा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।

Exim Bank Management Trainee Salary

इंडिया एक्ज़िम बैंक द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर कर जाएगा ऑनलाइन एग्जाम बैंक द्वारा दिसंबर 2023 में आयोजित कराई जाएगी एग्जाम में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए जनवरी 2024 में इनवाइट किया जाएगा एग्जाम और इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने Exim Bank द्वारा ₹36,000/- से लेकर ₹63,840/- सैलरी दी जाएगी।

How to Apply Online India Exim Bank Recruitment 2023

✔ सबसे पहले India Exim Bank की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाएं

✔ अब आपको Apply Online link पर क्लिक करना होगा

✔ Exim Bank Management Trainee ऑनलाइन आवेदन पत्र ओपन होगा

✔ ऑनलाइन आवेदन पत्र में बेसिक जानकारी दर्ज करें

✔ आवेदन पत्र में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें

✔ श्रेणी के अनुसार उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें

✔ अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें और प्रिंट-आउट सेव कर लें

Useful Important Link 

Apply OnlineClick
Official NotificationDownload New
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people