ECIL Recruitment 2023

ECIL Recruitment 2023 ईसीआईएल में सीनियर मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी

ECIL Recruitment 2023: परमाणु ऊर्जा विभाग की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) हैदराबाद विभाग में सीनियर मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के समेत कुल 39 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ईसीआईएल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, परमाणु ऊर्जा विभाग में ECIL Recruitment की खोज कर रहे बेरोजगार युवाओं को ईसीआईएल भर्ती 2023 के 39 रिक्त पदों पर गवर्नमेंट जॉब पाने का ये सुनहरा मौका है. जो भी युवा सीनियर मैनेजर (Senior Manager) और डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक है वे ECIL की ऑफिशल वेबसाइट ecil.co.in को विजिट कर दिनांक 2 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 तक ECIL Online Form भर सकते हैं।

S.NoPost NamePost
1Senior Manager-HR1
2Senior Manager-Law1
3Deputy Manager-Technical32
4Deputy Manager-HR5

ECIL Recruitment 2023 Notification

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited) की ओर से हाल ही में सीनियर मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन ECIL की ऑफिशल वेबसाइट @ecil.co.in पर ECIL Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है, ईसीआईएल भर्ती के पदों पर ECIL विभाग की ओर से चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा चयनित युवाओं को हर महीने ₹50,000/- से लेकर ₹2,00,000/- + महंगाई भत्ता वेतन दिया जाएगा. ECIL Online Form प्रस्तुत करने से पूर्व नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यान पूर्वक पढे, नोटिफिकेशन चेक करने के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

DepartmentElectronics Corporation of India Ltd
Post NameManager
Advt. No.13/2023
Total Posts39
Job LocationAll India
Application Registration02.09.2023
Last Date Apply23.09.2023
Salary₹50,000 to ₹2,00,000
SelectionInterview
NotificationDownload
Apply Onlineअभी आवेदन करें

ECIL Recruitment 2023 Eligibility

ईसीआईएल भर्ती 2023 के सीनियर मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पदों के अनुसार ईसीई (ECE) में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट या इंजीनियरिंग पोस्ट ग्रेजुएट या मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक और दूरसंचार में इंजीनियरिंग पोस्ट ग्रेजुएट या कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग पोस्ट ग्रेजुएट या मैनेजमेंट में एमबीए (MBA) पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा योग्यता के साथ 5 से 14 साल का एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है।

उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए जबकि अधिकतम उम्र सीमा पदों के अनुसार निर्धारित की गई है बता दें कि सीनियर मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना अंतिम तिथि के आधार पर करा जाएगा।

Post NameUpper Age Limit
Senior Manager42 Years
Deputy Manager32 Years

ECIL Recruitment 2023 Online Form Fee

ECIL Online Form Fee जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (UR/EWS/OBC) वर्ग के कैंडिडेट को ₹500 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन शुल्क एक बार जमा हो जाने के बाद किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा आवेदन शुल्क केवल उम्मीदवार SBI Collect या SBI Branch के माध्यम से ही जमा करा सकते हैं इसके अलावा कोई अन्य आवेदन शुल्क जमा करने का तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1UR/OBC/EWS₹500/-
2SC/ST/PwDNil

SBI Collect Online Mode के जरिए आवेदन शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवार SBI Collect Link पर क्लिक करें अब आपके सामने SB Collect पेज ओपन होगा वहां पर आपको बेसिक डीटेल्स दर्ज कर आवेदन शुल्क जमा कर प्रिंट आउट सेव कर लेना है।

IMG 20230904 183717
ECIL Recruitment 2023 Online Form Fee

✔ सबसे पहले SBI Collect Link पर क्लिक करें।

✔ अब आपके सामने SB Collect पेज ओपन होगा।

✔ अब आपको बेसिक डीटेल्स जैसे- आवेदक का नाम, पोस्ट सेलेक्ट करें, मोबाइल नंबर दर्ज करें।

✔ अब आपको फिर से Name, Date of Birth, Mobile No. और Email ID बिल्कुल सही सही दर्ज करना है।

✔ कैप्चा कोड दर्ज कर Next बटन पर क्लिक कर प्रिंट-आउट सेव कर ले।

ECIL Recruitment 2023 Salary

ECIL Recruitment के सीनियर मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के 39 पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा उम्मीदवारों को personal interview के लिए ईमेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी इसलिए उम्मीदवार Email ID बिल्कुल सही से दर्ज करें, सीनियर मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से ₹70,000/- से लेकर ₹2,00,000/- सैलरी दी जाएगी जबकि डिप्टी मैनेजर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹50,000/- से लेकर ₹1,60,000/- सैलरी दी जाएगी।

Post NameExperiencePay Scale
Sr Manager-HR
14
₹70,000- ₹2,00,000
Sr Manager-Law
Dy ManagerTechnical 
05

₹50,000- ₹1,60,000
Dy Manager HR

ECIL Recruitment 2023 Apply Online

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीनियर मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर ECIL Online Form भरने के लिए जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वे ECIL आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर वेबसाइट के होम पेज पर Career ऑप्शन पर क्लिक कर Current Job Openings लिंक पर क्लिक करें, इसके पश्चात आपको Apply लिंक पर क्लिक करना है अब आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज ओपन होगा, उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म स्टेप बाय स्टेप भरने के लिए नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करें।

✔ सबसे पहले ECIL की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Career ऑप्शन पर Current Job Openings लिंक पर क्लिक करें।

✔ अब आपके सामने Job Details पेज ओपन होगा।

✔ ECIL Recruitment 2023 Notification PDF लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़े।

✔ ECIL Online Form भरने के लिए Apply link पर क्लिक करें।

IMG 20230904 183801
ECIL Recruitment 2023 Online Form

✔ अब आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा वहां पर विज्ञापन संख्या और पोस्ट सेलेक्ट करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में एड्रेस और योग्यता से जुड़ी डिटेल्स दर्ज करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में 10वीं 12वीं सैटिफिकेट, ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

✔ उम्मीदवार केटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को submit बटन पर क्लिक कर प्रिंट आउट सेव कर ले।

Apply OnlineClick New
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us
  1. ECIL Recruitment 2023 Notification?

    ECIL में सीनियर मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के 39 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ईसीआईएल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

  2. How to Apply ECIL Recruitment 2023?

    उम्मीदवार ECIL की ऑफिशल वेबसाइट ecil.co.in को विजिट कर अप्लाई लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म अंतिम तिथि 23 सितंबर 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।