East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022

East Singhbhum Chowkidar पूर्वी सिंहभूम में चौकीदार के 284 पदों पर निकली भर्ती, 18,000 से लेकर 56,000 मिलेगी सैलरी

East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022: झारखंड सरकार की ओर से जिला मजिस्ट्रेट और उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने चौकीदार के पदों पर आवेदन के लिए नोटिस जारी किया है जारी किए गए नोटिस के अनुसार झारखंड के पूर्वी सिंहभूम चौकीदार भर्ती 2022 नोटिस के अनुसार 284 पदों पर ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी झारखंड से युवा ब्लॉक करते हैं वह युवा पूर्वी सिंहभूम चौकीदार भर्ती 2022 के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं आपको बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन तो नहीं मांगे गए हैं लेकिन ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 30 सितंबर 2022 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को जरूर पढ़ें।

District Magistrate and Deputy Commissioner East Singhbhum on behalf of the Jharkhand government has issued a notice for application on the posts of Chowkidar, according to the issued notice, according to the Jharkhand East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022 notice, offline applications have been sought for 284 posts whichever is Jharkhand. Those youth who block from youth can apply for these posts of East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022. Let us tell you that online applications have not been sought for these posts, but the process of offline application has started. And candidates who can apply offline by 30 September 2022, must read the steps given below to apply.

East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022

S.NoPost NameTotal Post
1Chowkidar 284
East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022 Qualification

पूर्वी सिंहभूम चौकीदार भर्ती 2022 के पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षण योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान यानी मान्यता प्राप्त झारखंड बोर्ड से दसवीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है लेकिन वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने दिनांक 1 अगस्त 2022 तक दसवीं पास आउट कर ली है वहीं उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे साथ ही चौकीदार के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को झारखंड राज्य की स्थानीय रीति रिवाज भाषाओं का ज्ञान होना अति आवश्यक है।

OrganizationEast Singhbhum
PostsChowkidar
Vacancies284
Application ModeOffline
Offline Apply30/08/2022 to 30/09/2022
Salary₹18000/ ₹56000/-
Selection ProcessWritten Exam, Physical Efficiency
Official Websitehttps://jamshedpur.nic.in/
Telegram GroupJoin Now
East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022 Age Limit

पूर्वी सिंहभूम चौकीदार भर्ती 2022 के पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष से की गई है आपको बता दें कि यह उम्र सीमा कैटेगरी के अनुसार निर्धारित की गई है न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष से की गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तय की गई है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 35 वर्ष तय की गई है।

जबकि पिछड़ी, अत्यंत पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है और महिला उम्मीदवारों में आरक्षित पिछड़े वर्ग एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवारों की उम्र सीमा 38 वर्ष की गई है जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पुरुषों और महिलाओं की उम्र सीमा 40 वर्ष की गई है।

S.NoCategoryAge Limit
1General18 Years
2UR35 years
3BC/OBC37 years
4Women38 years
5SC / ST40 years

ये भी पढ़ें

East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022 Application Fee

पूर्वी सिंहभूम चौकीदार भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करने वाली युवाओं को बता दें कि झारखंड सरकार की तरफ से जारी किए गए नोटिस के अनुसार East Singhbhum Chowkidar पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से ₹100 से लेकर ₹200 आवेदन शुल्क लिया जाएगा आपको बता दें कि आपको ऑफलाइन आवेदन करना है और ऑफलाइन आवेदन के लिए कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क तय किया गया है जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।

East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022 Selection Process

पूर्वी सिंहभूम चौकीदार भर्ती 2022 के पदों पर नियुक्ति के लिए सिलेक्शन प्रोसेस रिटन एग्जाम और शारीरिक दक्षता के आधार पर कर आ जाएगा आपको बता दें कि रिटन एग्जाम में आपसे जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा से रिलेटेड और सामान्य ज्ञान से क्वेश्चन पूछे जाएंगे,और यह पेपर आपका 50 अंकों का आयोजित कराया जाएगा और इस एग्जाम को पास करने के लिए आप को न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य है सफल हुए उम्मीदवारों को शारीरिक माप शारीरिक जांच के लिए इनवाइट कर आ जाएगा।

  • शारीरिक माप
CategoryHeight
General160 cm
OBC / BC160 cm
SC / ST155 cm
Women148 cm
  • शारीरिक जांच
1 मील की दौड़समयअंक
पुरुष 5 मिनट 20 अंक
👆6 मिनट तक10 अंक
महिला8 मिनट20 अंक
👆10 मिनट तक10 अंक

How to Apply East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022
  • सबसे पहले आपको ऑफिस अली नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है।
  • इसके बाद आपको हमारे टेलीग्राम चैनल से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
  • Application Form का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दे दिया है वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में सबसे पहले अपनी जनरल डिटेल्स दर्ज करनी है।
  • फिर आपको अपना स्थानीय पता दर्ज करना है फिर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको अपनी योग्यता की जानकारी की डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करनी है।
  • अब आपको आवास प्रमाण पत्र संख्या और जाति प्रमाण पत्र संख्या दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा रसीद की पोस्टल आर्डर,बैंक डिपॉजिट संख्या दर्ज करनी है, फिर आपको दिनांक दर्ज करनी है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करनी है और नीचे आपको अपनी सिग्नेचर कर देने हैं।
  • इस प्रकार आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा कर पाएंगे।
  • ऐसे ही अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें।

East Singhbhum Chowkidar Direct Link
Application formClick
Official NotificationClick
Official Websitejamshedpur.nic.in
Telegram GroupJoin Now
How to fill Offline Application form East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022?

पूर्वी सिंहभूम चौकीदार भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी ऊपर प्रोवाइड करा दी है।

East Singhbhum Chowkidar Application Form Download Direct Link?

पूर्वी सिंहभूम चौकीदार भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।