DSSSB Vacancy 2023

DSSSB Vacancy 2023 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 863 पदों पर निकली बंपर भर्ती

DSSSB Vacancy 2023: DSSSB यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न विभागों में विशेष शिक्षा शिक्षक, वार्डर, फार्मासिस्ट, मैनेजर, नर्स, सहायक अनुभाग अधिकारी, टेक्निकल असिस्टेंट के समेत DSSSB Recruitment 2023 के 863 रिक्त पदों पर पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए हाल ही में DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर 19 नवंबर 2023 को DSSSB Notification 2023 जारी कर दिया है। डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के लिए 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री योग्यता रखने वाले उम्मीदवार Delhi Subordinate Services Selection Board की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर दिनांक 21 नवंबर 2023 से लेकर 20 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

DSSSB Vacancy 2023

  • Warder – 271
  • Matron – 62
  • Nurse Grade–A – 90
  • Sub-Station Attendant (Grade II) – 90
  • Pharmacist (Homeopathy) – 42
  • Special Education Teacher – 22
  • Manager – 20
  • Assistant Section Officer – 13
  • Computer Lab / IT Assistant – 22
  • Laboratory Attendant – 37
  • Asstt. Electric Fitter – 53
  • Assistant Superintendent – 19
  • Technical Assistant (Lab. Group – III) – 15
  • Junior Radiotherapy Technician – 2
  • Technical Assistant – 1
  • Junior District Staff Officer / Jr. Instructor (HG) / ICD – 12
  • Draftsman – 1
  • Wireless / Radio Operators – 1
  • Scientific Assistant – 1
  • Senior Laboratory Assistant – 3
  • Junior Lab Assistant – 7
  • Preservation Supervisor – 1
  • Assistant Microphotographist – 1
  • Xerox Operator – 1
  • Junior Librarian – 1
  • Book Binder – 2
  • Library Attendant – 1
  • Architectural Assistant – 6
  • Physiotherapist – 5
  • Assistant Dietician – 1
  • Radiographer – 1
  • Operation Theatre Assistant – 7
  • Dental Hygienist – 3
  • OT Assistant for Veterinary Hospital – 1
  • Plaster Assistant – 1
  • Foreman (Works) – 2
  • Chlorinator Operator – 7
  • Scientific Assistant (Chemistry) – 7
  • Assistant Information Officer – 3
  • Work Assistant (Horticulture) – 3
  • Draftsman Gr. III – 7
  • Librarian – 1
  • Senior Scientific Assistant (Chemistry) – 5
  • Electrical Overseer/ Sub-Inspector – 8

DSSSB Recruitment 2023 Notification

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से हाल ही में विभिन्न विभागों के 863 पदों पर आवेदन के लिए 19 नवंबर 2023 को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर DSSSB Notification 2023 घोषित कर दिया है, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा पदों पर चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर कर जाएगा चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह सैलरी पदों के अनुसार ₹18,000 से लेकर ₹1,12,400 दी जाएगी। डीएसएसएसबी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड और apply link नीचे प्रोवाइड कर दिया है।

Army MES Recruitment 2023 आर्मी एमईएस भर्ती 2023 के 41000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

DSSSB Vacancy 2023 Eligibility

डीएसएसएसबी वैकेंसी 2023 के विशेष शिक्षा शिक्षक, वार्डर, फार्मासिस्ट, मैनेजर, नर्स, सहायक अनुभाग अधिकारी समेत 800 से अधिक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं पास या किसी भी विषय में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा या मास्टर डिग्री योग्यता या पदों के अनुसार इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, इसके अलावा भी महत्वपूर्ण पत्रताओं का जिक्र DSSSB notification में किया गया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी।

DSSSB Recruitment 2023 Application Fee

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क केवल SBI epay के माध्यम से कर सकते हैं, अन्य और कोई तरीका नहीं है अन्य तरीके से आवेदन शुल्क जमा करने पर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

DSSSB Vacancy 2023 Selection Process

DSSSB Vacancy 2023 के माध्यम से विभिन्न विभागों के 863 पदों पर चयन हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा Tier One/Two कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, कंप्यूटर आधारित परीक्षा में मल्टीपल चॉइस के 200 क्वेश्चन पूछे जाएंगे और प्रत्येक एग्जाम 200 अंकों का आयोजित होगा और एग्जाम को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है, परीक्षा सिलेबस की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट बेस्ड सिलेक्शन
  • दस्तावेज सत्यापन

How to apply online DSSSB Recruitment 2023

Step 1: सर्वप्रथम अभ्यर्थी DSSSB Recruitment 2023 Notification को पढ़ ले।

Step 2: सबसे पहले DSSSB Online Application Registration System की आधिकारिक पोर्टल dsssbonline.nic.in को विजिट करें।

Step 3: होम पेज पर ”New Registration” लिंक पर क्लिक करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।

Step 4: ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स और योग्यता से संबंधित विवरण दर्ज करें।

Step 5: ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, योग्यता संबंधित दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।

Step 6: श्रेणी के अनुसार ₹100 ऑनलाइन आवेदन का भुगतान SBI e-pay के माध्यम से करें।

Step 7: फाइनली ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर प्रिंट-आउट से करें।

महत्वपूर्ण तिथि

DSSSB नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 19 नवंबर 2023

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 21 नवंबर 2023

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 20 दिसंबर 2023

महत्वपूर्ण लिंक

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people