DSSSB Recruitment 2022

DSSSB Recruitment 2022 डीएसएसएसबी भर्ती 2022 के लाइब्रेरियन, टीचर के 632 पदों पर निकली भर्ती

DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियन और टीचर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है डीएसएसएसबी भर्ती 2022 के द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार लाइब्रेरियन और टीचर्स के 632 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह DSSSB की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए 19 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं डीएसएसएसबी टीचर भर्ती 2022 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क और उम्र सीमा की जानकारी के लिए आगे पढ़े।

DSSSB Teacher Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से डीएसएसएसबी टीचर भर्ती 2022 के 632 पदों पर आवेदन के लिए नोटिस जारी किया है जारी किए गए नोटिस के अनुसार लाइब्रेरियन, असिस्टेंट टीचर नर्सरी, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर कंप्यूटर साइंस, डोमेस्टिक साइंस टीचर, फिजिकल एजुकेशन टीचर के पदों पर आवेदन 19 अक्टूबर 2022 से शुरू किए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2022 तय की गई है इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आप ऑफिशल वेबसाइट आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB Recruitment 2022

Post CodePost Name Post
37/22Librarian100
38/22Assistant Teacher (Nursery)04
39/22Trained Graduate Teacher (Computer Science)106
40/22Domestic Science Teacher201
41/22Physical Education Teacher221
Total632

DSSSB Recruitment 2022 Qualification

डीएसएसएसबी टीचर भर्ती 2022 के पदों पर योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है इसकी जानकारी और ऑफिशल नोटिफिकेशन से ले सकते हैं इन पदों पर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों से ₹100 आवेदन शुल्क लिया जाएगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पीडब्ल्यूडी और सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है आवेदन शुल्क भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए करना होगा।

S.NoCategoryApplication Fee
1Gen/ OBC/ EWS₹100/-
2SC/ ST/ PwBD/ ESM₹0/-
3Female₹0/-

DSSSB Recruitment 2022 Age Limit

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 के पदों का आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र सीमा अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा की गणना 18 नवंबर 2022 के आधार पर करी जाएगी साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।

DSSSB Recruitment 2022 Salary

S.NoPost Name Salary
1Librarian₹44,900-1,42,400/-
2Assistant Teacher ₹35,400-1,12,400/-
3Trained Graduate Teacher ₹44,900-1,42,400/-
4Domestic Science Teacher₹44,900-1,42,400/-
5Physical Education Teacher₹44,900-1,42,400/-

ये भी पढ़ें

DSSSB Recruitment 2022 Selection Process

डीएसएसएसबी टीचर भर्ती 2022 के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस One Tier Examination के आधार पर करा जाएगा आपका कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट एग्जाम होगा एग्जाम पेपर में MCQ के 200 क्वेश्चन पूछे जाएंगे और इस एग्जाम को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा और आपका एग्जाम पेपर 200 अंकों का आयोजित होगा इस एग्जाम को पास करने के लिए जनरल उम्मीदवारों को 40% अंक लाने होंगे जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 35% और अनुसूचित जाति जनजाति उम्मीदवारों को 30% अंक प्राप्त करने होंगे।

S.NoTierPost CodeTimeMarks
AOne-Tier Teaching Posts37/22, 38/22, 39,222 Hrs.200
BOne-Tier Teaching Posts40/22, 41/222 Hrs.200

How to Apply DSSSB Recruitment 2022
  • सबसे पहले आपको dsssbonline.nic.in वेबसाइट को विजिट करना है।
  • अब आपको New Registration ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी जनरल डिटेल्स दर्ज कर Submit ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी जनरल डिटेल बिल्कुल सही से दर्ज करनी है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार ₹100 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

DSSSB Teacher Recruitment 2022 Important Link
Apply OnlineClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Telegram GroupJoin Now
DSSSB Recruitment 2022 Salary?

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 के टीचर्स पदों पर सैलरी पदों के अनुसार ₹44,900 से लेकर ₹1,42,400 मंथली रखी गई है।

How to Apply DSSSB Recruitment 2022?

डीएसएसएसबी टीचर भर्ती 2022 के लिए संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people