DSSSB Post Recruitment 2023 डीएसएसएसबी भर्ती 2023

DSSSB Post Recruitment 2023 डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के 258 पदों पर निकली भर्ती

DSSSB Post Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग (DTTE) के 258 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए डीएसएसएसबी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग के Instructor Millwright, Technical Assistant (Junior), Craft Instructor, Workshop Attendant समेत 258 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

जो भी योग्य उम्मीदवार Delhi Recruitment 2023 के प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें युवाओं को बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 9 मार्च 2023 से शुरू किए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है।

DSSSB Post Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Technical Assistant (Junior)07
2Maintenance Mechanic02
3Craft Instructor- Basic Cosmetology (For NTC/STC/NAC Holders01
4Craft Instructor- Basic Cosmetology (For Degree/ Diploma Holders)04
5Craft Instructor- Mechanic Motor Vehicle (For NTC/STC/NAC holders)05
6Craft Instructor- Mechanic Motor Vehicle (For NTC/STC/NAC holders)11
7Crafts Instructor- Draughtsman Civil (For NTC/STC/NAC holders)19
8Craft Instructor- Draughtsman Civil (For Degree/Diploma holders)05
9Craft Instructor-Fitter (For NTC/STC/NAC holders)13
10Craft Instructor- Electrician (For NTC/STC/NAC holders11
11Craft Instructor- Electrician (For Degree/Diploma holders)07
12Craft Instructor- Refrigeration & Air conditioning Technician (For NTC/STC/NAC holders)09
13Craft Instructor- Refrigeration & Air- conditioning Technician (For Degree/Diploma holders)07
14Craft Instructor- Fashion Design & Technology (NTC/STC/NAC Holders)09
15Craft Instructor- Fashion Design & Technology (Degree/Diploma Holders)05
16Craft Instructor- Turner (NTC/STC/NAC Holders)04
17Craft Instructor- (Computer Operator & Programming Assistant (NTC/STC/NAC Holders)08
18Craft Instructor- (Computer Operator & Programming Assistant (Degree/ Diploma Holders)03
19Craft Instructor- Sewing Technology (NTC/STC/NAC Holders)01
20Craft Instructor- Sewing Technology (Degree/Diploma Holders)07
21Craft Instructor- Welder (NTC/STC/NAC Holders)08
22Craft Instructor-Food Production (General ) (NTC/STC/NAC Holders)03
23Craft Instructor-Food Production (General ) (For Degree/Diploma Holders)01
24Craft Instructor- Electronics Mechanic (NTC/STC/NAC Holders)06
25Craft Instructor- Electronics Mechanic (Degree/Diploma Holders)02
26Craft Instructor- Machinist (NTC/STC/NAC Holders)05
27Craft Instructor- Draughtsman Mechanical (NTC/STC/NAC Holders)05
28Craft Instructor- Draughtsman Mechanical (Degree/Diploma Holders)01
29Employability Skills Instructor18
30Workshop Calculation and Science Instructor26
31Workshop Attendant45
Total258

DSSSB Recruitment 2023 Eligibility

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 3 वर्ष के अनुभव के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट के साथ विज्ञान और गणित में कक्षा 10वीं पासआउट की हो और साथ ही भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान के साथ 2 वर्ष के अनुभव के साथ मैकेनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या BE / B.Tech डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

DepartmentDepartment of Training & Technical Education
Total Posts258
Advt. No.01/23
Application StartMarch 9, 2023
Last Date Apply7 April 2023
Salary₹35,400/- to ₹1,12,400/-
Selection ProcessOne Tier Exam
Official NotificationClick

DSSSB Online Form Fee आरक्षित अनारक्षित वर्क के युवाओं को ₹100 जमा कराने होंगे जबकि अनारक्षित और All Category Female युवाओं को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान दिया गया है उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं, दिल्ली भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है आयोग द्वारा युवाओं की उम्र सीमा की गणना 7 मार्च 2023 के आधार पर करी जाएगी जबकि आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।

DSSSB Post Recruitment 2023 Salary

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के पदों पर सेलेक्ट वे युवाओं को हर महीने प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से Pay Level -6 के अनुसार ₹35,400/- से लेकर ₹1,12,400/- सैलरी दी जाएगी।

DSSSB Recruitment 2023 Selection Process

प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस वन टियर एग्जामिनेशन के आधार पर करा जाएगा आयोग द्वारा One Tier Technical एग्जाम 200 अंको की आयोजित कराई जाएगी और एग्जाम पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है, आरक्षित वर्ग के युवाओं को एग्जाम में सफल होने के लिए 30% अंक लाना अनिवार्य है जबकि अनारक्षित वर्ग के युवाओं को एग्जाम में सफल होने के लिए 40% अंक लाने होंगे।

TierMarksTime
One Tier Technical2002 Hrs.

How to Apply Online DSSSB Post Recruitment 2023

👉 सबसे पहले आपको DSSSB की ऑफिशल वेबसाइट @dsssb.delhi.gov.in को विजिट करना है।

👉 होम पेज पर Online Application Registration System लिंक पर क्लिक करें।

👉 अब आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ORAS) पेज ओपन होगा।

👉 Click for New Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।

👉 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म में जनरल डिटेल्स दर्ज करें।

👉 DSSSB Online Form में आवश्यक डाक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 उम्मीदवार कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट निकलवा ले।

Useful Important Links
Apply OnlineMar 9, Active Link
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now
Join TelegramJoin Now

DSSSB Online Form Start Date?

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग के 258 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 9 मार्च 2023 से शुरू किए जाएंगे।

DSSSB Post Recruitment 2023 Salary?

प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग के पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने Pay Level -6 के अनुसार ₹35,400/- से लेकर ₹1,12,400/- सैलरी दी जाएगी।