DSRRAU Recruitment 2023 Apply Online for 607 Medical Officer Posts Salary up to ₹39100

DSRRAU Recruitment 2023 Apply Online for 607 Medical Officer Posts Salary up to ₹39100

DSRRAU Recruitment 2023: आयुष विभाग राजस्थान में होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी के समेत 607 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए DSRRAU भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आयुष विभाग राजस्थान में Rajasthan Medical Officer Recruitment की खोज कर रहे राजस्थान राज्य के बेरोजगार कैंडिडेट को डीएसआरआरएयू भर्ती 2023 के चिकित्सा अधिकारी के 607 पदों पर Sarkari Job पाने ये सुनहरा मौका है, योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्‍वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट @dsrrau.info पर Apply link पर क्लिक कर SSO Portal के माध्यम से दिनांक 10 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

S.NoPost NamePost
1Homeopathy Medical Officer358
2Unani Medical Officer249

DSRRAU Recruitment 2023 Notification PDF

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्‍वविद्यालय की ओर से ऑफिशल वेबसाइट @dsrrau.info पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आयुष विभाग राजस्थान में होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के 358 पदों एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी के 249 पदों पर राजस्थान राज्य के बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. DSRRAU Recruitment 2023 के मेडिकल ऑफिसर पदों पर चयन मेरिट लिस्ट/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹15,600 से लेकर ₹39,100 सैलरी दी जाएगी, Rajasthan Medical Officer ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने से पहले कैंडिडेट नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यान पूर्वक पढे, DSRRAU Medical Officer Online Form डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

DepartmentAyush Department Rajasthan
Post NameHomeopathy Medical Officer
Unani Medical Officer
Total Posts607
Advt. No.03&04/2023
Job LocationRajasthan
Opening Date10.07.2023
Last Date Apply27.07.2023
Salary₹15,600 to ₹39,100
SelectionMerit list
Homeopathy Medical Officer Notification Download
Unani Medical OfficerNotification Download

DSRRAU Recruitment 2023 Qualification

DSRRAU भर्ती 2023 के होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास भारत के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होम्योपैथी में बैचलर डिग्री और राजस्थान होम्योपैथिक चिकित्सा Act, 1969 (Act 1 of 1970) के तहत मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है, आवेदक का राजस्थान होम्योपैथी चिकित्सा बोर्ड में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. जबकि यूनानी चिकित्सा अधिकारी पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से यूनानी में बैचलर डिग्री और राजस्थान यूनानी चिकित्सा Act, 1969 (Act 1 of 1970) के तहत मान्यता प्राप्त और साथ ही आवेदक का राजस्थान इंडियन मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

DSRRAU Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक की आयु न्यूनतम 20 वर्ष से लेकर अधिकतम 45 वर्ष से कम हो आयु की गणना 2024 के आधार पर करी जाएगी, आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम आयु में 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की छूट दी गई है।

  • न्यूनतम आयु 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम

DSRRAU Recruitment 2023 Application Fee

Rajasthan Medical Officer Recruitment के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट को वन टाइम रजिस्ट्रेशन आवेदन शुल्क सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 जमा कराने होंगे जबकि आरक्षित वर्ग और दिव्यांगजन उम्मीदवारों को ₹400 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।

  1. सामान्य (अनारक्षित) आवेदन शुल्क – ₹600/-
  2. आरक्षित आवेदन शुल्क – ₹400/-
  3. दिव्यांगजन आवेदन शुल्क – ₹400/-

DSRRAU Recruitment 2023 Salary

DSRRAU Recruitment 2023 के होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने आयुष विभाग राजस्थान की ओर से Pay Matrix Level 14 के अनुसार ₹15,600/- से लेकर ₹39,100/- प्लस grade pay ₹5,400/- सैलरी दी जाएगी।

DSRRAU Recruitment 2023 Apply Online

✔ सर्वप्रथम DSRRAU की ऑफिशल साइट @dsrrau.info को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Homoeopathy Medical Officer Apply लिंक पर क्लिक करें।

✔ होम पेज पर Unani Medical Officer Apply लिंक पर क्लिक करें।

✔ SSO Portal में लॉगइन डिटेल्स दर्ज कर Login करें।

✔ Recruitment Portal ऑप्शन पर क्लिक करें।

✔ पोस्ट वाइज Medical Officer Online Form ओपन होगा।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स, दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैटेगरी वाइज वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Apply OnlineClick New
Homeopathy Medical OfficerNotification New
Unani Medical OfficerNotification New
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us