Drug Inspector Vacancy 2023 ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती 2023

Drug Inspector Vacancy 2023 ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के 32 पदों पर निकली भर्ती, प्रतिमाह वेतन ₹1,26,600

Drug Inspector Vacancy 2023: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए Gujarat Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, गुजरात लोक सेवा आयोग में GPSC Recruitment 2023 की खोज कर रहे युवाओं को Drug Inspector Recruitment के 32 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार GPSC की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर 30 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

Drug Inspector Vacancy 2023 Notification

खाद्य और औषधि नियंत्रण प्रशासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गुजरात में ड्रग इंस्पेक्टर के 32 पदों पर पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए गुजरात लोक सेवा आयोग ने हाल ही में 20 सितंबर 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, गुजरात आयोग द्वारा Drugs Inspector के पदों पर चयन प्रतियोगिता लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर कर जाएगा चयनित उम्मीदवारों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्रतिमाह ₹39,900 से लेकर ₹1,26,600 वेतन दिया जाएगा, Drug Inspector Online Form भरने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

DepartmentGPSC
Post NameDrug Inspector
Advt. No. 55/2023-24
Total Posts32
Job LocationGujarat
Online Submission Date15-Sep to 30-Sep-2023
Pay Scale₹39,900 to ₹1,26,600
SelectionPrelims + Interview
Fees₹100
NotificationDownload
Official Websitegpsc.gujarat.gov.in
WhatsApp ChannelFollow New

Drug Inspector Vacancy 2023 Eligibility

गुजरात ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत में केंद्रीय या राज्य अधिनियम द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से क्लिनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ फार्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंसेज या मेडिसिन में में बैचलर की डिग्री या फार्मा.डी. (Pharm.D) में डिग्री होनी चाहिए, साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन का बुनियादी ज्ञान हो और गुजराती, हिंदी दोनों भाषाओं का पर्याप्त ज्ञान हो, उम्मीदवारों की उम्र सीमा विज्ञापन के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम उम्र सीमा 36 वर्ष से कम हो आयु की गणना आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 के आधार पर की जाएगी।

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु 36 वर्ष
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन का बुनियादी ज्ञान हो
  • गुजराती, हिंदी दोनों भाषाओं का पर्याप्त ज्ञान हो

Drug Inspector Salary 2023

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गुजरात में Drug Inspector के 32 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 39,900 रुपए से लेकर 1,26,600 रुपए सैलरी दी जाएगी।

Drug Inspector Recruitment Important Dates
Prelims Exam Date17-Dec2023
Prelim Exam ResultMarch 2024
InterviewMay 2024
Interview  Result10 Days After Interview

Drug Inspector Vacancy 2023 Selection Process

ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के पदों पर गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर कर जाएगा गुजरात आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी, प्रारंभिक लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 300 क्वेश्चन पूछे जाएंगे एग्जाम कुल 300 अंकों की आयोजित होगी और एग्जाम को करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा और इंटरव्यू 100 अंकों का आयोजित होगी इंटरव्यू में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य है, Drug Inspector Syllabus की जानकारी नीचे तालिका में प्रोवाइड कर दी है।

  • Drug Inspector Syllabus
SubjectMarksTime
General Studies100
3 hours
Concerned Subject200
Interview100

How to Apply Online Drug Inspector Vacancy 2023

✔ अभ्यर्थी सर्वप्रथम गुजरात लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in को विजिट कर होम पेज पर Advertisements लिंक पर क्लिक करें।

✔ Advertisements पेज पर ड्रग इंस्पेक्टर Apply Now link पर क्लिक करें।

Screenshot 2023923 163931
Drug Inspector Vacancy 2023

✔ Apply Now लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको न्यू पेज पर One Time Registration No और Birth Date दर्ज कर Apply with OTR लिंक पर क्लिक करना है।

✔ अब आपके सामने Drug Inspector online form ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स, योग्यता से जुड़ी डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करनी है।

Screenshot 2023923 163900
Drug Inspector Recruitment

✔ ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क ₹100 का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट डाउनलोड कर ले।

Useful Important Link

Apply OnlineClick New
Official NotificationDownload New
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people