×
DRDO Scientist B Recruitment 2023 Apply Online for 181 Posts

DRDO Scientist B Recruitment 2023 Apply Online for 181 Posts

DRDO Scientist B Recruitment 2023: RAC की ओर से रक्षा अनुसाधन एवं विकास संगठन में साइंटिस्ट बी के 181 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 25 मई 2023 को RAC की ऑफिशल वेबसाइट @rac.gov.in पर डीआरडीओ वैज्ञानिक बी भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, DRDO Scientist B Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन पंजीकरण लिंक के एक्टिव होने की 21 दिन तक आवेदक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। DRDO Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा सैलरी और अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

DRDO Scientist B Recruitment 2023 Notification Out

RAC DRDO की ओर से हाल ही में 25 मई 2023 को RAC की ऑफिशल साइट @rac.gov.in पर साइंटिस्ट बी के इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर & साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, फिजिक्स, केमेस्ट्री, केमिकल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, सिविल इंजीनियरिंग के समेत 181 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए डीआरडीओ वैज्ञानिक बी भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है, डीआरडीओ भर्ती 2023 के Scientist B पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर लिंक जल्दी ही एक्टिव कर दिया जाएगा अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OrganizationRAC DRDO
Post NameScientist ‘B’
Total Posts181
Job LocationAll India
Advt. No.145
Application Start25 May 2023
Last Date ApplyOnline Active Link 21 Days
SalaryPay Matrix ₹56,100/‐
SelectionGATE Score
Interview
NotificationDownload

DRDO Scientist B Eligibility

डीआरडीओ वैज्ञानिक बी भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री होना चाहिए साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में वैलिड GATE score का होना आवश्यक है, आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है आयु की गणना अंतिम तिथि के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है।

CategoryUpper Age limit
UR/EWS28 years
OBC31 years
SC/ST33 years

DRDO Scientist B Online Form Fee जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है ये सभी वर्ग के उम्मीदवार बिना आवेदन शुल्क के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड़ के जरिए उम्मीदवार जमा कर सकेंगे।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1General/ OBC/ EWS₹100/-
2SC/ST/PwD/WomanNil

DRDO Scientist B Salary

वैज्ञानिक के पदों पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा चयन प्रक्रिया गेट स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा डीआरडीओ साइंटिस्ट बी भर्ती पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने DRDO की ओर से पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार ₹56,100/- वेतन दिया जाएगा साथ ही महंगाई भत्ता को मिलाकर हर महीने युवाओं को ₹1,00,000/- सैलरी दी जाएगी।

How to Apply for DRDO Scientist B Recruitment 2023

डीआरडीओ भर्ती 2023 के साइंटिस्ट बी पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक शीघ्र ही ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन एक्टिव लिंग के 21 दिन बाद क्लोज कर दी जाएगी यानी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन लेकिन एक्टिव होने के बाद 21 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके बाद किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसकी अपडेट के लिए पेज को बुकमार्क करें।

✔ सबसे पहले RAC DRDO की ऑफिशियल साइट rac.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Scientist B Online Apply लिंक पर क्लिक करें।

✔ न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर Register बटन पर क्लिक करें।

✔ रजिस्टर फॉर्म में बेसिक डिटेल और कैप्चा कोड दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें।

Screenshot 2023 05 27 000054
DRDO Scientist B Recruitment 2023

✔ ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें।

✔ कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
DRDO Scientist B Salary?

डीआरडीओ साइंटिस्ट बी पदों पर हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार ₹56,100/- + महंगाई भत्ता को मिलाकर ₹1,00,000/- सैलरी दी जाएगी।

DRDO Scientist B Recruitment 2023 Online Form Direct Link?

डीआरडीओ साइंटिस्ट बी पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए संपूर्ण जानकारी और ऑनलाइन फॉर्म डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।