DRDO Recruitment 2023 Apply Now for 55 Posts of Project Scientist, Salary ₹2,20,717

DRDO Recruitment 2023 Apply Now for 55 Posts of Project Scientist, Salary ₹2,20,717

DRDO Recruitment 2023: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के 55 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए DRDO Scientist Recruitment 2023 नोटिफिकेशन घोषित कर दिया है, रक्षा मंत्रालय में DRDO Recruitment की खोज कर रहे बेरोजगार युवाओं को डीआरडीओ साइंटिस्ट भर्ती 2023 के 55 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा मौका है.जो भी युवा Project Scientist के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक है वे RAS DRDO की आधिकारिक वेबसाइट @rac.gov.in को विजिट कर DRDO Online Apply लिंक पर क्लिक कर 11 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं, डीआरडीओ प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ऑनलाइन फॉर्म डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

DRDO Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Project Scientist F01
2Project Scientist D12
3Project Scientist C30
4Project Scientist B12

DRDO Scientist Recruitment 2023 Notification

रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के 55 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए हाल ही में DRDO की आधिकारिक वेबसाइट @drdo.gov.in पर डीआरडीओ भर्ती 2023 शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, DRDO Scientist Recruitment 2023 के पदों पर DRDO विभाग की ओर से चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹90,789/- से लेकर ₹2,20,717/- वेतन दिया जाएगा. DRDO Project Scientist Online Form प्रस्तुत करने से पूर्व नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यान पूर्वक पढे, नोटिफिकेशन चेक करने के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

DepartmentMinistry of Defence
Post NameProject Scientist
Total Posts55
Advt. No.146
Job LocationAll India
Opening Date14.07.2023
Last Date Apply11.08.2023
Salary₹90,789 to ₹2,20,717
SelectionInterview
Notification Download

DRDO Recruitment 2023 Eligibility

डीआरडीओ भर्ती 2023 के प्रोजेक्ट साइंटिस्ट पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से ग्रेजुएट डिग्री के साथ 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस होना आवश्यक है, आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 55 वर्ष से कम हो, आयु की गणना 11 अगस्त 2023 के आधार पर करी जाएगी पदों के अनुसार उम्र सीमा की जानकारी तालिका में प्रोवाइड करा दी है।

Post NameAge Limit
Project Scientist F55 years
Project Scientist D45 years
Project Scientist C40 years
Project Scientist B35 years

DRDO Project Scientist Online Form Fee जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.आरक्षित और सभी वर्ग की महिला आवेदन आवेदन शुल्क के बिना ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदक ऑनलाइन शुल्क Net Banking/ UPI/ Credit Card के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1General/ OBC/ EWS₹100/-
2SC/ST/PwD/WomanNil

DRDO Project Scientist Salary 2023

Post NameSalary
Project Scientist F₹2,20,717
Project Scientist D₹1,24,612/-
Project Scientist C₹1,08,073/-
Project Scientist B₹90,789/-

DRDO Recruitment 2023 Apply Online

✔ सबसे पहले RAC DRDO की आधिकारिक वेबसाइट @Rac.Gov.In को विजिट करें।

✔ होम पेज पर DRDO Online Apply या Candidate Login लिंक पर क्लिक करें।

✔ न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर Register बटन पर क्लिक करें।

✔ रजिस्टर फॉर्म में बेसिक डिटेल और कैप्चा कोड दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें।

Screenshot 2023 05 27 000054
DRDO Recruitment 2023

✔ ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें।

✔ कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Apply OnlineClick New
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us