DM Full Form In Hindi

DM Full Form In Hindi का फुल फॉर्म क्या होता है, DM के 20+ फुल फॉर्म

DM Full Form In Hindi का फुल फॉर्म क्या होता है, (DM) कैसे बने?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अशोक है, मैं स्वागत करता हूं हमारी न्यूज़ वेबसाइट आज हम बात करने वाले हैं कि डीएम का फुल फॉर्म (DM Full Form In Hindi ) क्या होता है , तो आइए जानते हैं डीएम का फुल फॉर्म (DM Full Form In Hindi) क्या होता है। आपको बता दें कि डीएम का फुल फॉर्म  किसी राज्य में जिला अधिकारी को डीएम कहा जाता है उसका अर्थ होता है District Magistrate

 

  • DM Full Form In Hindi/ DM में सबसे पहला लेटर D होता है, D का अर्थ

(D=District) / (डी = जिला)

  • DM Full Form In Hindi/ DM में दूसरा लेटर M होता है, M का अर्थ

(M=Magistrate) / (एम = मजिस्ट्रेट)

DM Full Form In Hindi

(District Magistrate) / (जिला अधिकारी)

 

  • DM (District Magistrate) कैसे बने?

जिनके मन में ख्याल आता है कि वह जिले का DM बने या फिर अपने जिले के जिला अधिकारी बने कलेक्टर बने तो आपके मन में भी सवाल आता है ऐसे ख्याल आते हैं कि आप डीएम बने या जिला अधिकारी बने लेकिन आपको यह नहीं पता कि कैसे बनते हैं एक DM (District Magistrate) कैसे बनता है जिलाधिकारी कैसे बनता है!

 

FULL FORM OF DM, Dm District Magistrate
DM Full Form In Hindi

तो मैं आपको इस वीडियो में पूरी डिटेल बताऊंगा कि आप बोल के बाद कैसे तैयारी करें कि आप जिला अधिकारी बन सके या फिर डीएम बन सके दोस्तों वीडियो अच्छी लगे तो वीडियो को लाइक कीजिए को वीडियो को पूरा आप जरूर देखिएगा तो सबसे पहले शुरू करते हैं!

 

  • DM बनने के लिए योग्यता?

एलिजिबिलिटी कि आपके पास क्या एलिजिबिलिटीज होने चाहिए ताकि आप जिला अधिकारी बन सके तो DM बनने के लिए सबसे पहले तो आपकी एज 21 ईयर से ज्यादा होनी चाहिए आपके पास एक ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जो सब मतलब आपके पास बीए बीएससी बीकॉम बेटे के बीएफ सी डिग्री होनी चाहिए यदि यह दोनों चीजें आपके पास है एक आपकी एज 21 ईयर है दूसरी आपके पास है ग्रेजुएशन की डिग्री है!

 

तो आप DM बनने के लिए हैं अब यह बात करते हैं कि हम कैसे बनते हैं, 12th के बाद आपको क्या करना होगा ताकि आप भी DM बन पाए तो सबसे पहले तो आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा आप अपना चाहे बीए बीएससी बीकॉम बीटेक (BA BSc BCom BTech) यह आपको कंप्लीट करना होगा उसके बाद आपको यूपीएससी का फॉर्म भरना पड़ेगा UPSC क्या होता है!

 

  • UPSC का क्या मतलब होता है?

UPSC का मतलब होता है यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यूपीएससी है यही जो है आईएएस का एग्जाम कट कर आती है तो आईपीएस के एग्जाम के द्वारा ही आईपीएस अधिकारी बनते हैं एसपी बनते हैं अपने जिले के यूपीएससी का फॉर्म है वह फरवरी में आता है और इसका जो एग्जाम होता है!

 

  • UPSC का एग्जाम तीन चरणों में पूर्ण होता है!

वह तीन चरण में होता है तीन चरण में कैसे होता इसको समझना बहुत जरूरी है इंटरव्यू तीन फेस से होकर गुजरना पड़ता है सबसे पहले फिल्म की बात करते हैं तो प्लीज भेज दो एग्जाम होते हैं पहला जी एस का पेपर होता है और दूसरा एक टी-शर्ट का पेपर होता है टी-शर्ट जो क्वालीफाइंग नेचर का होता है और जिसके आधार पर उनको दूसरे फेज में सिलेक्ट किया जाता है!

 

यानी जवाब आप पास कर लेंगे तो आपको मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा अब मेंस एग्जाम में टोटल 9 पेपर होते हैं और जितने भी पेपर होते हैं वह रिटर्न पेपर होते हैं याद रखी का पेपर जो होता है वह किस टाइप का होता है लेकिन मैं आपको लिखना पड़ता है आइए आपको बताते हैं!

 

आपको कि कौन-कौन से पेपर होते हैं चार पेपर जो होता है वह 4gs का पेपर होता है यहां पर आपको एक ऑप्शनल सब्जेक्ट लेना पड़ेगा जिसके दो पेपर होंगे दो आपके वाले साइन लैंग्वेज का पेपर होगा और एक ऐसे का पेपर हो जाए यह तो कल जो पेपर आपको यूपीएससी मैंस एग्जाम में देना पड़ेगा जब यहां पर आप पास हो जाएंगे तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा अब यह थर्ड फेज है!

 

इंटरव्यू जब आप इंटरव्यू में भी पास हो जाएंगे तो आपकी एक रहें निकलेगी यदि आप आईएस के लिए सिलेक्ट होते हैं तो आप अपने जिले के डीएम बन जाएंगे! तो यह पूरा प्रोसेस आईएस बनने का ऑफिस जिले का जिला अधिकारी बनने का (District Magistrate) डीएम बनने का यही प्रोसेस होता है!

 

DM के 23 फुल फॉर्म

DM के 23 फुल फॉर्म
DM के 23 फुल फॉर्म , DM Full Form In Hindi 

1. Device Manager
2. Discrete Mathematics
3. Disease Management
4. Dual Mode
5. Direct Mail
6. Digital Media
7. Direct Message
8. Drink maker
9. Digital Media
10. Diamond Mine
11. Decision Maker
12. Docking Module
13. Direct Modulation
14. District magistrate
15. Device Manager
16. Diabetes Mellitus
17. Display message
18. Direct Marketing
19. Digital Marketing
20. Disease Management
21. Discussion Meeting
22. Document Management
23. Development Manager

FAQ :

Q.1 DM का अर्थ क्या है?

Ans. आपको बता दें कि डीएम का फुल फॉर्म (DM ka full form)  किसी राज्य में जिला अधिकारी को डीएम कहा जाता है DM का अर्थ है District Magistrate

Q.2 डीएम का वेतन कितना है?

Ans. आपको बता दें कि वर्तमान में डीएम की वेतन प्रति महीना 1 लाख से लेकर 1.5 लाख रुपए प्रति महीना होता है।

Q.3 DM का पूरा नाम क्या है?

Ans. DM का पूरा नाम District Magistrate का पद Indian Civil Services के अधीन आता है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people