Dilip Joshi और Munmun Dutta को लोगों ने इतना शर्मिंदा कर दिया कि दोनों बिचारे एक-दूसरे से नजरें तक नहीं मिला पाए दरअसल जेठालाल और बबीता जी एक अवॉर्ड शो में पहुंच जेठालाल रेड कारपेट पर मीडिया के कैमरों के सामने पोज दे रहे थे उसी वक्त इत्तेफाक से बबीता जी भी वहां पहुंच गए और फिर दोनों को देखकर मीडिया ने शूटिंग करना शुरू कर दिया।
बबीता जी को देख शरमा गए (Dilip Joshi) जेठालाल
अब बबीता जी और जेठालाल भी क्या करें अगर वहां से चले गए तो खबरें बन जाएंगी कि जेठालाल बबिता जी से नाराज हो गए दोनों वहीं खड़े होकर मीडिया को पोज देने लगे लेकिन जिस तरह से दोनों दूरी बना कर खड़े थे उसे देखकर साफ लग रहा था कि दोनों बहुत शर्म आ रहे हैं।
View this post on Instagram
- SIDBI Recruitment 2022 for 100 Posts Apply Online
- दिव्या अग्रवाल से ब्रेकअप के बाद वरुण सूद ने तोड़ी अपनी चुप्पी।
ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई दो अजनबी एक साथ में पोज दे रहे हैं यह तो सभी जानते हैं कि तारक मेहता शो में बबीता जी जेठालाल का क्रश है लेकिन कल जिस तरह से लोगों ने उन्हें देखकर रूटिंग कि इससे दोनों काफी अनकंफरटेबल हो गए जब दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने इस पर मजे लेना शुरू कर दिया बिरयानी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई इस वीडियो पर एक शब्द में लिखा हे माताजी टप्पू के पापा यह क्या है वहीं दूसरे ने लिखा जेठालाल जी थोड़ा नजदीक तो जाओ तीसरे ने लिखा जेठालाल शर्मा रहे हैं।