×
DFCCIL Recruitment 2023 Apply for 535 Post of Executive & Junior Executive

DFCCIL Recruitment 2023 Apply for 535 Post of Executive & Junior Executive

DFCCIL Recruitment 2023: डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से एग्जीक्यूटिव के 354 पदों पर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के 181 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए DFCCIL Notification 2023 जारी कर दिया है, DFCCIL द्वारा Executive के सिविल, इलेक्ट्रिकल, ऑपरेशन & बिजनेस डेवलपमेंट, फाइनेंस, हुमन रिसर्च, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और Junior Executive के इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल & दूरसंचार समेत 535 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 20 मई 2023 से लेकर 19 जून 2023 तक जारी रहेंगे, डीएफसीसीआईएल भर्ती 2023 पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी, विज्ञापन और ऑनलाइन फॉर्म सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Executive (Civil)50
2Executive (Electrical)30
3Executive (Op & BD)235
4Executive (Finance)14
5Executive (HR)19
6Executive (IT)06
7Junior Executive (Electrical)24
8Junior Executive (Signal & Telecom)148
9Junior Executive (Mechanical)09

DFCCIL Notification 2023 Out

Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited द्वारा हाल ही में 20 मई 2023 को DFCCIL की ऑफिशल वेबसाइट @dfccil.com पर एग्जीक्यूटिव और जूनियर एग्जीक्यूटिव के 535 पदों पर आवेदन के लिए DFCCIL Notification 2023 जारी कर दिया है, डीएफसीसीआईएल भर्ती 2023 के पदों पर जो भी योग के आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वे DFCCIL की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर 20 मई से लेकर 19 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OrganizationDFCCIL
Post NameExecutive
Junior Executive
Total Posts535
Job LocationAll India
Advt. No.01/DR/2023
Application Start20/05/2023
Last Date Apply19/06/2023
Correction26-30/06/2023
Salary
Executive₹30,000/- to ₹1,20,000/-
Junior Executive₹25,000/-  to ₹68,000/-
1st Stage CBTAugust 2023
2nd Stage CBTDecember 2023
Computer-Based Aptitude TestMarch 2024
SelectionComputer Based Test
Document Verification
Medical Test
NotificationDownload

DFCCIL Recruitment 2023 Eligibility

डीएफसीसीआईएल भर्ती 2023 के एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से पदों के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से 60% अंकों के साथ पदों के अनुसार ITI का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है, आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर करी जाएगी।

Age LimitAge As on 1 July 2023
Minimum Age18 years
Maximum Age30 years

DFCCIL Recruitment 2023 Online Form Fee जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹1000 जमा कराने होंगे जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड से जमा कर सकते हैं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून 2023 निर्धारित की गई है इसके बाद किसी भी प्रकार से आवेदन शुल्क और एप्लीकेशन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

S.NoCategoryApplication Fee
1UR/OBC/EWS₹1000/-
2SC/ST/PwBD/EXMNil

ये भी पढ़ें

DFCCIL Recruitment 2023 Salary

डीएफसीसीआईएल भर्ती 2023 के एग्जीक्यूटिव पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को DFCCIL की ओर से हर महीने Pay Scale Level E-0 के अनुसार ₹30,000 /- से लेकर ₹1,20,000/- सैलरी दी जाएगी और जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने Pay Scale Level N-5 के अनुसार ₹25,000/- से लेकर ₹68,000/- सैलरी दी जाएगी।

DFCCIL Recruitment 2023 Selection Process

डीएफसीसीआईएल भर्ती पदों पर चयन प्रक्रिया कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर करा जाएगा विभाग द्वारा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1st Stage अगस्त 2023 में आयोजित कराया जाएगा इस एग्जाम में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रत्येक क्वेश्चन 1 अंकों का होगा यानी आप की एग्जाम 100 अंकों की आयोजित होगी और इस एग्जाम को करने के लिए 90 मिनट का समय दिया गया है stage-2 में वही उम्मीदवार सेलेक्ट किए जाएंगे जो स्टेज वन में क्वालीफाई किए गए हैं stage-2 सीबीटी टेस्ट में मल्टीपल चॉइस के 120 क्वेश्चन पूछे जाएंगे और प्रत्येक क्वेश्चन 1 मार्क्स का होगा और एग्जाम को करने के लिए 120 मिनट का समय दिया गया है।

How to Apply Online DFCCIL Recruitment 2023

✔ सबसे पहले DFCCIL की ऑफिशियल वेबसाइट dfccil.com को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Career ऑप्शन ➡️ Open Market Recruitment लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ले।

✔ नोटिफिकेशन में Click Here to Apply लिंक पर क्लिक करना है।

✔ न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर To Register लिंक पर क्लिक करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा एप्लीकेशन में पूछे गई सभी जानकारी बिल्कुल सही से दर्ज करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट निकलवा ले।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon