Delhi High Court Recruitment 2023 दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती 2023

Delhi High Court Recruitment 2023 दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती 2023 विज्ञापन जारी

Delhi High Court Recruitment 2023 दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली न्यायिक सेवा के 53 पदों पर लॉ में बैचलर डिग्री वाले बेरोजगार उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए High Court of Delhi की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर 7 नवंबर 2023 को Delhi Judicial Services Exam 2023 विज्ञापन जारी कर दिया है, दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती 2023 के Delhi Judicial Services पदों पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए आवेदक हाई कोर्ट ऑफ़ दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट को 7 नवंबर से विजिट कर 22 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

Delhi Judiciary Recruitment 2023 दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस के 53 पदों पर दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा चयन लिखित परीक्षा एवं Viva-Voce के आधार पर कर जाएगा High Court of Delhi द्वारा दिल्ली ज्यूडिशल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 10 दिसंबर 2023 (रविवार) को सुबह 11:00 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, Delhi Judicial Service के पदों पर चयनित सदस्यों का वेतन प्रतिमाह 77,840 रुपए से लेकर 1,36,520 रुपए है।

Delhi High Court Recruitment 2023 Overview

DepartmentHigh Court of Delhi
Advt. No.Delhi Judicial Services Exam 2023
Post NameDelhi Judicial Services
Total Posts53
Online Application7 November 2023
Last Date Apply22 November 2023
Salary₹77,840 – ₹1,36,520/-
SelectionWritten Exam & Viva-Voce

Delhi High Court Recruitment 2023 Eligibility

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ (LLB) में बैचलर डिग्री
  • अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष से कम हो
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी
  • अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष की छूट

Delhi High Court Recruitment 2023 Application Fee

दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फार्म शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए ₹1500 का भुगतान करना होगा जबकि आरक्षित वर्ग यानी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के आवेदक को ₹400 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदक शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।

Delhi Judicial Services Salary 2023

दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती के दिल्ली ज्यूडिशल सर्विस के पदों पर चयनित सदस्यों को हाई कोर्ट द्वारा प्रतिमाह वेतन ₹77,840 से ₹1,36,520 दिया जाएगा।

Delhi Judicial Services Exam Syllabus 2023

Delhi Judiciary Recruitment 2023 के 53 रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा एवं Viva-Voce के आधार पर नियुक्ति की जाएगी, दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 10 दिसंबर 2023 रविवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर1:30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी प्रारंभिक लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 200 अंकों का एग्जाम आयोजित किया जाएगा एग्जाम को करने के लिए 2½ घंटे का समय दिया जाएगा, एग्जाम सिलेबस की अधिक जानकारी के लिए आवेदक नीचे तालिका में चेक कर सकते हैं।


Preliminary Exam
MarksTime
2002½ hours
Mains Exam
SubjectMarksTime
General Legal Knowledge & Language250


3 hours
Civil Law I200
Civil Law II200
Criminal Law200
Viva-Voce150

Step 1: आवेदक सर्वप्रथम High Court of Delhi की ऑफिशल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in को विजिट करें

Step 2: हाई कोर्ट वेबसाइट के होम पेज पर Public Notices लिंक पर क्लिक करें

Step 3: आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Apply Online for Delhi Judicial Service Examination-2023 लिंक पर क्लिक करें

Step 4: न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर ”New Registration” लिंक पर क्लिक करें

Screenshot 2023 11 07 1
Delhi Judicial Services Exam 2023

Step 5: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में Personal, Contact, Address, Password और Security Pin दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें

Step 6: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदक फोटो एंड सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें

Step 7: श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें

Apply OnlineClick
NotificationDownload 
Exam SyllabusCheck
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people