DDA Recruitment 2023

DDA Recruitment 2023 Apply Online for 687 Assistant Officer & Junior Engineer Posts

DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए हाल ही में 26 मई 2023 को डीडीए भर्ती 2023 के असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, नायाब तहसीलदार, पटवारी, जूनियर इंजीनियर (सिविल) समेत 687 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए Delhi Development Authority की ऑफिशल साइट dda.gov.in पर DDA Notification 2023 PDF जारी कर दिया है, DDA Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा सैलरी और DDA Notification PDF डाउनलोड सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePosts
1Assistant Accounts Officer51
2Assistant Section Officer125
3Architectural Assistant09
4Legal Assistant15
5Naib Tehsildar04
6Junior Engineer (Civil)236
7Surveyor13
8Patwari40
9Junior Secretariat Assistant194

DDA Notification 2023 PDF Out

Delhi Development Authority में जो भी युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन युवाओं को बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा जूनियर इंजीनियर सिविल, असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, नायाब तहसीलदार, पटवारी, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट समेत 687 पदों पर आवेदन के लिए 26 मई 2023 को ऑफिशियल साइट @dda.gov.in पर DDA Notification PDF जारी कर दिया है।

जो भी आवेदक दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे DDA की ऑफिशियल वेबसाइट @dda.gov.in को विजिट कर 3 जून 2023 सुबह 10:00 बजे से लेकर 2 जुलाई 2023 शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा पदों पर ऑनलाइन एग्जाम 1 अगस्त से लेकर 30 सितंबर 2023 तक आयोजित कराई जाएगी, 02/07/2023 के बाद किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे DDA Recruitment Notification डाउनलोड करने के लिए नीचे DDA Notification PDF लिंक पर क्लिक करें।

OrganizationDelhi Development Authority
Post NameVarious
Total Posts687
Job LocationDelhi
Advt. No.02/2023/Rectt. Cell/Pers./DDA
Application Start03/06/2023
Last Date Apply02/07/2023
Online Exam Date1 Aug to 30 Sep 2023
SelectionOnline Exam
Interview
DDA NotificationPDF Download

DDA Recruitment 2023 Eligibility

डीडीए भर्ती 2023 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास आउट मार्कशीट के साथ हिंदी/ इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 35 होना अनिवार्य है जबकि अन्य पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से चार्टर्ड अकाउंटेंट/कंपनी सेक्रेटरी/ फाइनेंस कंट्रोल में मास्टर या एमबीए फाइनेंस या आर्किटेक्चर में डिग्री या बैचलर डिग्री, डिग्री, सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, लॉ डिग्री योग्यता वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र सीमा पदों के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 2 जुलाई 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।

Post NameAgeQualification
AAO30 yearsCA/ CS / ICWA / MBA (Finance)
ASO30 yearsBachelor’s Degree
Architectural Assistant30 yearsDegree in Architecture
Legal Assistant30 yearsDegree in Law
Naib Tehsildar21 to 30 yearsDegree
Jr. Engineer (Civil)18 to 27 yearsDiploma in Civil Engineering
Surveyor18 to 25 YearsDiploma or NT Certificate
Patwari21 to 27 yearsGraduate
Jr. Secretariat Assistant18 to 27 years12th + Typing Speed of 35

DDA Recruitment 2023 ऑनलाइन फॉर्म शुल्क सभी पदों के लिए ₹1000 रखा गया है जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹1000 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए Net Banking, UPI, Credit Card के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1UR /OBC /EWS₹1000/-
2SC/ST/PwBD /Ex-SM/WomanNil

DDA Recruitment 2023 Selection Process

डीडीए भर्ती 2023 पदों पर चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा पदों के अनुसार DDA Recruitment 2023 Syllabus की जानकारी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन से इसकी जानकारी ले सकते हैं।

How to Apply Online for DDA Recruitment 2023

✔ सबसे पहले DDA की ऑफिशल साइट @dda.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Jobs➡️ Direct Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।

✔ अब आवेदक Apply Online Link पर क्लिक करें।

✔ DDA Online Form ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ आवेदक वर्ग के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव कर ले।

Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
DDA Recruitment Notification 2023 Out?

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा 687 विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए 26 मई 2023 को ऑफिशल साइट पर अधिसूचना जारी कर दी है।

DDA Notification PDF Download Direct Link?

डीडीए भर्ती 2023 पदों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए डीडीए अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड डायरेक्ट लिंक के ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।