Current Affairs Today In Hindi 31 October 2021

Current Affairs Today In Hindi 31 October 2021

Hello friends welcome to all of you. The objective to create the Current Affairs QnA article is to assist you in your preparation for various competitive exams like IAS, PCS, Banking, SSC, Railways etc. This article covers important Current Affairs Today In Hindi questions and its explanations. Current Affairs Today In Hindi for IAS, Railway, SSC, Banking and other exams.

Current Affairs Today In Hindi 31 October 2021

 

1. ‘निपुण’ भारत मिशन में ‘NIPUN’ का पूरा नाम क्या है?

उत्तर – National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy

  • हाल ही में ‘निपुण’ भारत मिशन के कार्यान्वयन के लिए एक राष्ट्रीय संचालन समिति (NSC) का गठन किया गया है। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे।
  • निपुण भारत मिशन, “स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग” द्वारा जुलाई, 2021 में लॉन्च किया गया था।
2. स्वास्थ्य बुनियादी ढाँचे को बढ़ाने हेतु पीएम मोदी द्वारा लॉन्च योजना का नाम क्या है?

उत्तर – पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन

  • हाल ही में दिनांक 25 अक्टूबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन’ लॉन्च किया है। यह देश के स्वास्थ्य बुनियादी ढाँचे को बढ़ाने हेतु अभी तक की सबसे बड़ी योजना है।
  • कुल 5000 करोड़ रुपये लागत की यह योजना खास तौर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य के बुनियादी ढाँचे में सुधार में सहायता करेगी।
3. मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने कौन-सा एप लॉन्च किया है?

उत्तर – गरुड़ एप

Current Affairs Today In Hindi 29 October 2021

  • यह एप बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों से मतदान केंद्रों की तस्वीरें और स्थान की जानकारी अपलोड करने की सुविधा प्रदान करेगा। यह कार्य को पेपरलेस प्रारूप की तरफ ले जाएगा।
  • दिनांक 25 जनवरी, 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
  • वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र है।
4. हाल ही में भारतीय नौसेना ने अमृत महोत्सव समारोह के एक भाग के रूप में कौन-सा कार्यक्रम लॉन्च किया?

उत्तर – ऑफशोर सेलिंग रेगाटा (Regatta)

  • इंडियन नेवल सेलिंग एसोसिएशन (INSA) के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम नौसेना कर्मियों के बीच साहसिक और समुद्री नौकायन की भावना को बढ़ावा देता है।
  • इसमें छह भारतीय नौसैनिक नौकायन जहाजों (INSV) की भागीदारी रहेगी। इन 6 INSVs में से चार, 40 फुटर – बुलबुल, नीलकंठ, कदलपुरा और हरियाल व दो, 56 फुटर – महादेई और तारिणी होंगे।
5. इस वर्ष राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के कितने वर्ष पूर्ण हुए?

उत्तर – 67 वर्ष

  • हाल ही में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष पूर्ण करने पर फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। इस समारोह का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया।
  • बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘मण‍िकर्ण‍िका और ‘पंगा’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। अभी तक वे कुल चार बार ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित की जा चुकी है।
  • ‘भोंसले’ के लिए मनोज बाजपेयी को व तमिल मूवी ‘असुरन’ के लिए साउथ स्टार धनुष को अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड प्रदान किया गया।
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people