Current Affairs Today In Hindi 29 October 2021

Current Affairs Today In Hindi 29 October 2021

Hello friends welcome to all of you. The objective to create the Current Affairs QnA article is to assist you in your preparation for various competitive exams like IAS, PCS, Banking, SSC, Railways etc. This article covers important Current Affairs Today In Hindi questions and its explanations. Current Affairs Today In Hindi for IAS, Railway, SSC, Banking and other exams.

Current Affairs Today In Hindi 29 October 2021

Q. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की स्थापना कब की गई?

Ans → वर्ष 2008

  • हाल ही में दिनांक 20 अक्टूबर, 2021 को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने खरीदारी के सहज अनुभव व ग्राहकों की सुरक्षा को और बढ़ाने NPCI टोकननाइजेशन सिस्टम (NTS) लॉन्च किया है।
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI), यह भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का विशेष प्रभाग है, जो वित्त मंत्रालय के क्षेत्र में कार्य करता है।
  • दिसंबर, 2008 में भारतीय रिज़र्व बैंक और भारतीय बैंक संघ द्वारा NPCI की स्थापना की गई, यह कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत है (Current Affairs)।
  • दिलीप अस्बे, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के एमडी और सीईओ पद पर कार्यरत है। NPCI का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
Q. हाल ही में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा डिजिटल प्रौद्योगिकी पर आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का क्या नाम है?

Ans → फ्यूचर टेक, 2021

  • भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने दिनांक 19 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक इस फ्यूचर टेक, 2021 का आयोजन किया।
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय में राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने इस उद्घाटन सत्र में वर्चुअल रूप से भाग लिया।
  • वर्ष 1895 में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की स्थापना की गई और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
  • वर्तमान में टी. वी. नरेंद्रन, CII के अध्यक्ष व चंद्रजीत बनर्जी महानिदेशक के पद पर कार्यरत है।
Q. परम्बिकुलम टाइगर रिजर्व (PTR) कहाँ स्थित है?

Ans → पालक्काड़, केरल

  • हाल ही में परम्बिकुलम टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन (PaTCoF) को ‘अर्थ गार्जियन अवॉर्ड‘ से सम्मानित किया गया है। PaTCoF, परम्बिकुलम टाइगर रिजर्व (PTR) में बाघ और जैव विविधता के संरक्षण की सुविधा प्रदान करता है।
  • PTR की स्थापना वर्ष 1973 में हुई और इसमें पूर्ववर्ती परम्बिकुलम वन्यजीव अभयारण्य भी शामिल है, जो 391 वर्ग किलोमीटर में विस्तृत है।
  • वर्ष 2010 में परम्बिकुलम वन्यजीव अभयारण्य को, परम्बिकुलम टाइगर रिजर्व का एक हिस्सा घोषित किया गया था।
Current Affairs Today In Hindi 28 October 2021

किसान आंदोलन : भीषण हादसा महिलाओं को डंपर ने रौंदा

Q. अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस कब मनाया जाता है?

Ans → 23 अक्टूबर

  • वर्ष 2014 से 23 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस मनाया जाता है। भारत समेत 11 देशों के राजनीतिक नेताओं ने दिनांक 23 अक्टूबर, 2013 को हिम तेंदुओं के संरक्षण पर ‘बिश्केक घोषणापत्र (Bishkek Declaration)’ पेश किया था।
  • यह दिवस इस अवसर को चिह्नित करने के साथ इस लुत्पप्राय बिल्ली के सरंक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • हिम तेंदुए नेपाल, चीन, भारत, मंगोलिया, रूस, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान में पाए जाते हैं।
Q. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत कितने ‘सक्षम केंद्रों’ को लॉन्च किया?

Ans → 152 सक्षम केंद्र

  • हाल ही में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत DAY-NRLM के तहत 152 सक्षम केन्द्रों को लॉन्च किया गया।
  • दिनांक 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2021 के दौरान 13 राज्यों के 77 जिलों में लगभग 152 वित्तीय साक्षरता और सेवा वितरण केंद्र शुरू किए गए। ये केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह (SHG) परिवारों की बुनियादी वित्तीय जरूरतों के लिए One Stop Solution और Single Window System के रूप में कार्य करेंगे।
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people