Hello friends welcome to all of you. The objective to create the Current Affairs QnA article is to assist you in your preparation for various competitive exams like IAS, PCS, Banking, SSC, Railways etc. This article covers important Current Affairs Today In Hindi questions and its explanations. Current Affairs Today In Hindi for IAS, Railway, SSC, Banking and other exams.
Current Affairs Today In Hindi 22 October 2021
Q. हाल ही में किस देश ने एक बार फिर से पनडुब्बी से नई बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का परीक्षण किया है?
a. उत्तर कोरिया
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. जापान
उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर से पनडुब्बी से नई बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का परीक्षण किया है. दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार उत्तर कोरिया ने जापान के समुद्री तट के करीब पनडुब्बी से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है.(Current Affairs Today In Hindi) दागी गई मिसाइल 60 किमी की अधिकतम ऊंचाई पर लगभग 450 किमी की दूरी तक गई. उत्तर कोरिया ने एक पनडुब्बी से नई और छोटी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर क्षेत्र में तनाव को फिर से बढ़ा दिया है।
Q. विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 20 अक्टूबर
d. 25 अप्रैल
हर साल 20 अक्टूबर को ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ (World Statistics Day) मनाया जाता है. (Current Affairs) आपको बता दें कि विश्व सांख्यिकी दिवस एक वैश्विक सहयोगात्मक प्रयास है, जिसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा ने वर्ष 2010 में समाज में सांख्यिकी के महत्व को देखते हुए 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. पहला विश्व सांख्यिकी दिवस 20 अक्टूबर 2010 को मनाया गया था।
Q. मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में किन दो भारतीय खिलाड़ियों को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की है?
a. इरफान पठान और श्रेयस गोपाल
b. जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह
c. दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव
d. मुरली विजय और शाहबाज नदीम
मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की है. लंदन स्थित एमसीसी को क्रिकेट नियमों का संरक्षक माना जाता है. हरभजन सिंह के नाम 103 टेस्ट में 417 विकेट दर्ज हैं और वे खेल के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर हैं. श्रीनाथ भारत के महान तेज गेंदबाजों में शामिल हैं.(Current Affairs Today In Hindi) उन्होंने वनडे में 315 और टेस्ट में 236 विकेट लिए हैं।
Current Affairs Today In Hindi Pdf Download | Click Here |
Q. व्हाइट हाउस ने तीन भारतवंशियों समेत कितने लोगों को उभरते हुए नेताओं को 2021- 2022 के लिए अपने फेलो के रूप में नामित किया है?
a. 20
b. 25
c. 19
d. 12
व्हाइट हाउस ने तीन भारतीय-अमेरिकियों समेत 19 उभरते युवा नेताओं को 2021-22 के लिए अपने फेलो के रूप में नामित किया है. प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस फेलोशिप कार्यक्रम के तहत विविध पृष्ठभूमियों के पेशेवरों को चुना जाता है, जो एक साल तक व्हाइट हाउस कर्मियों, कैबिनेट मंत्रियों और सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के पूर्णकालिक फेलो के रूप में कार्य करते हैं. इसके लिए उन्हें वेतन भी दिया जाता है.(Current Affairs Today In Hindi) इस सूची में जगह बनाने वाले तीन भारतीय-अमेरिकियों में कैलिफोर्निया के सनी पटेल एवं जॉय बसु और न्यूजर्सी के आकाश शाह शामिल हैं।
< RPSC RAS/ RTS Admit Card 2021
< SSC Constable GD Exam 2021 – Application Form Status
Q.निम्न में से किस देश में अमेरिका के दूत रहे जलमय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a. अफगानिस्तान
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. ईरान
अफगानिस्तान में अमेरिका के दूत रहे जलमय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने काबुल में तालिबान के कब्जे के दो महीने बाद ही इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन ने दी है. उन्होंने ये भी बताया कि अब थॉमस वेस्ट (Thomas West) नए दूत होंगे. अमेरिका-अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता में जलमय खलीलजाद की अहम भूमिका रही है. जलमय खलीलजाद ने तालिबान से बातचीत की और अफगानिस्तान में अमेरिका के सबसे बड़े युद्ध को खत्म किया. (Current Affairs Today In Hindi) ट्रम्प सरकार ने 2018 में उन्हें तालिबान से बातचीत के लिए विशेष दूत नियुक्त किया था।
Q. बर्लिन फिल्म महोत्सव 2022 के अध्यक्ष के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. एम नाइट श्यामलन
c. मृणाल सेन
d. गणेश जैन
बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 के अध्यक्ष के तौर पर भारतवंशी अमेरिकी फिल्मकार एम नाइट श्यामलन के नाम की घोषणा हुई है. श्यामलन हॉलीवुड में एक जाना माना नाम हैं. उन्होंने ‘द सिक्सथ सेंस’, ‘अनब्रेकेबल’, ‘द विलेज’, ‘साइंस’, ‘स्पिलिट’ और हालिया ओल्ड’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. बर्लिन फिल्म महोत्सव के 72वें संस्करण का आयोजन 10 से 20 फरवरी 2022 को होगा।
Q. किस राज्य सरकार ने 17 अक्टूबर 2021 को मेरा घर मेरे नाम’ योजना लांच की?
a. तमिलनाडु
b. बिहार
c. पंजाब
d. झारखंड
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 17 अक्टूबर 2021 को मेरा घर मेरे नाम’ योजना लांच की. यह योजना उन लोगों को स्वामित्व का अधिकार देगी जो शहरों के साथ-साथ गांवों के लाल लकीर के भीतर घरों में रह रहे हैं. लाल लकीर से तात्पर्य उस भूमि से है जो गाँव की बस्ती का हिस्सा है. (Current Affairs Today In Hindi) ऐसी भूमि का उपयोग केवल गैर-कृषि उद्देश्यों के लिए किया जाता है. यह योजना वंचित और जरूरतमंद तबके के लोगों सहित सभी लोगों को बहुत आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।
Q. प्रधानमंत्री मोदी ने आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) के पुनर्गठन के माध्यम से बनाए गए कितने रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSU) को राष्ट्र को समर्पित किया?
a. दस
b. सात
c. चार
d. तीन
प्रधानमंत्री मोदी ने आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) के पुनर्गठन के माध्यम से बनाए गए सात रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSU) को राष्ट्र को समर्पित किया. ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Self-Reliant India) के तहत भारत का लक्ष्य देश को आत्मनिर्भरता की स्थिति प्रदान कर एक बड़ी सैन्य शक्ति बनाना है. (Current Affairs Today In Hindi) केंद्र सरकार ने चार दशक पुराने आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) को भंग करने का आदेश दिया और सात नई राज्य-स्वामित्व वाली कंपनियों के तहत 41 फैक्ट्रियों को मिलाकर रक्षा हार्डवेयर से लेकर भारी हथियारों और वाहनों तक का निर्माण किया है।