Current Affairs Today In Hindi

Current Affairs Today In Hindi 21 August 2021

Hello friends welcome to all of you. The objective to create the Current Affairs QnA article is to assist you in your preparation for various competitive exams like IAS, PCS, Banking, SSC, Railways etc. This article covers important Current Affairs Today In Hindi questions and its explanations. Current Affairs Today In Hindi for IAS, Railway, SSC, Banking and other exams.

Current Affairs Today In Hindi 21 August 2021

 

1. किस राज्य की दो मिठाई ‘सरभजा और सरपुरिया’ को भौगोलिक संकेत (GI टैग) प्रदान किया गया है ?

पश्चिम बंगाल

2. भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘ज़ायर अल बहर (Zair-Al-Bahr)’ का दूसरा संस्करण आयोजित हुआ है ?

क़तर

3. ‘वित्तीय समावेशन सूचकांक (FI-Index) को किसने जारी किया है ?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

Current Affairs Today In Hindi Important Point –

  • हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पहले समग्र वित्तीय समावेशन
    सूचकांक (FI-Index) की शुरुआत की है.
  • वित्तीय समावेशन सूचकांक की अवधारणा एक व्यापक सूचकांक के रूप में की गई है जिसमें सरकार और क्षेत्रीय नियामकों के परामर्श से बैंकिंग, बीमा, निवेश, डाक तथा पेंशन क्षेत्र का विवरण शामिल है.
  • इसका वार्षिक प्रकाशन प्रत्येक वर्ष जुलाई में किया जाता है.
  • मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में वार्षिक FI-सूचकांक 53.9 है, जबकि मार्च 2017 की समाप्ति के दौरान यह 43.4 था.

4. विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day)’ 2021 कब मनाया गया है ?

20 अगस्त

5. ‘वांचुवा महोत्सव (wanchuwa festival)’ किस राज्य में मनाया गया

असम

Current Affairs Today In Hindi
Current Affairs Today In Hindi 21 August 2021

6. भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना ने ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को प्रोत्साहित करने के लिए समझौता किया है ?

ऑस्ट्रेलिया

7. प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस’ किस भूतपूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ?

राजीव गाँधी

Current Affairs Today In Hindi Important Point –

  • ‘सद्भावना दिवस’ भारत में प्रत्येक वर्ष भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की स्मृति में मनाया जाता है। इस दिवस के अवसर पर देश के अलग-अलग राज्यों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं
  • राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुम्बई में हुआ था.
  • राजीव गांधी 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और ये देश के 9वें प्रधानमंत्री थे.

8. ‘कोंकण एक्सरसाइज 2021 (Konkan exercise 2021)’ भारत और किस देश की नौसैना के बीच आयोजित हुई है ?

ब्रिटेन

Current Affairs Gk Today In Hindi 21 August 2021

Job Government UPSC Recruitment for 339 Defense Posts

9. किसने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा में मदद करने के लिए ‘UNITE Aware’ तकनीक को शुरू करने की घोषणा की है ?

एस. जयशंकर 

Current Affairs Today In Hindi Important Point –

  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों (UN Peacekeepers) की सुरक्षा में मदद करने के लिए “UNITE Aware” तकनीक को शुरू करने की घोषणा की है.
  • उन्होंने यह घोषणा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में की, जब वे “प्रौद्योगिकी और शांति स्थापना” पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस की अध्यक्षता कर रहे थे.
  • उन्होंने कहा कि, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन आतंकवादियों, सशस्त्र समूहों और गैर-राज्य इकाइयों से जुड़ी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करना जारी रखता है.

10. The House That Zee Built’ पुस्तक के लेखक कौन है ?

सुरभी दहिया

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people