Current Affairs Today In Hindi 20 November 2021

Current Affairs Today In Hindi 20 November 2021

Hello friends welcome to all of you. The objective to create the Current Affairs QnA article is to assist you in your preparation for various competitive exams like IAS, PCS, Banking, SSC, Railways, etc. This article covers important Current Affairs Today In Hindi questions and its explanations. Current Affairs Today In Hindi for IAS, Railway, SSC, Banking and other exams.

Current Affairs Today In Hindi 20 November 2021

 

Q. हाल ही में किस राज्यसभा के नए महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है?

Ans – प्रमोद चंद्र मोदी (Pramod Chandra Mody)

  • प्रमोद चंद्र मोदी (Pramod Chandra Mody) को राज्यसभा का महासचिव नियुक्त किया गया है, वे 1982 बैच के सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के पूर्व अध्यक्ष है।
  • उन्होंने पी.पी.के. रामाचार्युलु ( P.P.K. Ramacharyulu) की जगह कार्यभार ग्रहण किया है।
Q. हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल हुई चौथी स्कॉर्पियन पनडुब्बी का नाम क्या है?

Ans – वेला (Vela)

  • भारतीय नौसेना को ‘Project-75’ परियोजना की चौथी स्कॉर्पियन पनडुब्बी INS Vela सुपुर्द की गई है।
  • इससे पहले ‘Project-75’ की तीन पनडुब्बियाँ भारतीय नौसेना में शामिल है – आईएनएस करंज (INS Karanj), आईएनएस कलवरी (INS Kalvari) और आईएनएस खंडेरी (INS Khanderi) है।
Q. भारत ने किस देश के सेना प्रमुख को हाल ही में ‘भारतीय सेना के जनरल’ का पद दिया है?

Ans – नेपाल

  • देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को इस पद से सम्मानित किया है। दोनों देशों के बीच में यह परंपरा वर्ष 1950 में शुरू हुई थी।
  • सितंबर, 2021 में जनरल शर्मा ने में सेनाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था और उन्होंने भारत के राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज से स्नातक की है।

Current Affairs Today In Hindi 18 November 2021

Q. काशी विश्वनाथ मंदिर को पवित्र गंगा के घाटों से जोड़ने के लिए कौन-सी परियोजना घोषित की गई है?

Ans – काशी कॉरिडोर परियोजना (Kashi Corridor Project)

  • 320 मीटर लंबे और 20 मीटर चौड़े पक्के पैदल मार्ग वाली इस परियोजना का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले किया जाएगा।
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करने वाले हैं।
  • इस परियोजना को मार्च, 2018 में लॉन्च किया गया था और इसकी कुल लगत 600 करोड़ रुपये हैं।
Q. लाभार्थियों को सीधे कानूनी सलाह और परामर्श देने वाले पैनल वकीलों से जुड़ने हेतु कौन-सा एप लॉन्च किया गया है?

Ans – सिटीजन टेली-लॉ (Citizens Tele Law)

  • दिनांक 13 नवंबर, 2021 को देश के केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और कानून व न्याय राज्य मंत्री एस.पी. बघेल ने इस एप को लॉन्च किया है।
  • यह एप बढ़ी हुई कानूनी जानकारी तक पहुँच को व्यापक बनाता है।
  • यह जनता को उनकी समस्या को पहचानने में और उनके अधिकारों का दावा करने हेतु मंच प्रदान करता है।

Current Affairs GK

  • भरतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई – 1885 ई.
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे – ए. ओ. ह्यम
  • किसे ‘द्वितीय ताजमहल’ कहा जाता है – बीबी का मकबरा
  • बीबी का मकबरा कहाँ स्थित है – औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
  • बीबी का मकबरा का निर्माण किसने करवाया – औरंगजेब
  • बीबी का मकबरा किसका मकबरा है – औरंगजेब की पत्नी रबिया-उददौरानी उर्फ दिलरास बानो बेगम का
  • लंदन में ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना किसने की – श्यामजी कृष्ण वर्मा
  • ‘पारिस्थितिक तंत्र’ शब्दावली किसने प्रस्तुत की थी – टेंसले
  • पंचायती राज संरचना में कितने स्तर होते है – तीन
  • किंग जॉर्ज पंचम ने किस वर्ष भारत का ताज ग्रहण किया था 1911

 

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people