×
करेंट अफेयर्स 19 फरवरी 2022

Current Affairs Today In Hindi 15 February 2022

Hello friends welcome to all of you. The objective to create the Current Affairs QnA article is to assist you in your preparation for various competitive exams like IAS, PCS, Banking, SSC, Railways, etc. This article covers important Current Affairs Today In Hindi questions and its explanations. Current Affairs Today In Hindi for IAS, Railway, SSC, Banking and other exams.

Current Affairs Today In Hindi 15 February 2022

Q. हाल ही में चर्चित NROL-87 मिशन किसके द्वारा लॉन्च किया गया?

Ans – SpaceX

  • SpaceX ने अमेरिका के लिए एक जासूसी उपग्रह लॉन्च किया है। कंपनी के फाल्कन रॉकेट द्वारा इस उपग्रह को ले जाया गया।
  • National Reconnaissance Office (NRO) द्वारा नियंत्रित और संचालित इन उपग्रहों को वर्ष 1961 से लॉन्च किया जा रहा है।
  • NRO हर साल कई उपग्रहों को लॉन्च करता है। इन टोही उपग्रहों का डिजाइन और निर्माण कार्य भी NRO द्वारा किया जाता है।

Q. दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे किस देश में स्थित है?

Ans – भारत

  • हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग (Gulmarg) में खोला गया है।
  • वसीम शाह द्वारा बनवाए गए इस कैफे का नाम ‘स्नोग्लू (Snowglu)’ है।
  • इससे पहले सबसे बड़े इग्लू कैफे के लिए ‘स्विट्जरलैंड’ का कैफे नामित था, जो 33.8 फीट लंबा और 42.4 फीट व्यास का है।

Q. दिल्ली का हरा फेफड़ा किसे कहते हैं?

Ans – अरावली जैव विविधता पार्क

  • दिनांक 2 फरवरी को ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day)’ पर अरावली जैव विविधता पार्क को भारत के पहले अन्य प्रभावी क्षेत्र-आधारित संरक्षण उपाय साइट (OECM) के रूप में घोषित किया गया।
  • राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (National Biodiversity Authority) द्वारा अरावली को OECM बनाने का प्रस्ताव दिया गया था।
  • International Union For Conservation Of Nature (IUCN) द्वारा OECM टैग प्रदान किया जाता है।

Q. पॉवरथॉन (Powerthon) – 2022 हैकाथॉन किस मंत्रालय से संबंधित है?

Ans – केंद्रीय विद्युत मंत्रालय

  • हाल ही में दिनांक 7 फरवरी, 2022 को केंद्रीय बिजली और MNRE मंत्री आर.के. सिंह ने पॉवरथॉन-2022 का शुभारंभ किया।
  • यह पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत एक हैकाथॉन प्रतियोगिता है।
  • इसके आयोजन का उद्देश्य बिजली वितरण में जटिल समस्याओं को हल करने के लिए प्रौद्योगिकी संचालित समाधानों को खोजना है।
  • Current Affairs Today In Hindi 14 February 2022

Q. One Ocean Summit की मेजबानी किस देश ने की?

Ans – फ्रांस

  • हाल ही में संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक के सहयोग से फ्रांस द्वारा ‘One Ocean Summit’ का आयोजन किया गया।
  • इसमें ‘High Ambition Coalition On Biodiversity Beyond National Jurisdiction’ की फ्रांसीसी पहल का भारत ने समर्थन किया।