करेंट अफेयर्स 19 फरवरी 2022

Current Affairs Today In Hindi 14 February 2022

Hello friends welcome to all of you. The objective to create the Current Affairs QnA article is to assist you in your preparation for various competitive exams like IAS, PCS, Banking, SSC, Railways, etc. This article covers important Current Affairs Today In Hindi questions and its explanations. Current Affairs Today In Hindi for IAS, Railway, SSC, Banking and other exams.

Current Affairs Today In Hindi 14 February 2022

करेंट अफेयर्स 

Q. हाल ही में किस देश ने परमाणु संलयन ऊर्जा (Nuclear Fusion Energy) में नया रिकॉर्ड बनाया है?

Ans – यूनाइटेड किंगडम

  • हाल ही में UK स्थित JET प्रयोगशाला ने एक संलयन प्रतिक्रिया से 59 मेगा जूल ऊर्जा का उत्पादन करके अपना पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
  • यह प्रतिक्रिया पाँच सेकंड के लिए आयोजित की गई।
  • इसके साथ ही कंपनी पाँच सेकेंड तक एक मिनी स्टार बनाने में सक्षम हो गई है।

Q. हाल ही में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) के नए निदेशक कौन बने?

Ans – डॉ. एस. उन्नीकृष्णन नायर (S Unnikrishnan Nair)

  • केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम में स्थित VSSC, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एक प्रमुख अनुसंधान केंद्र है।
  • यह उपग्रह कार्यक्रमों के लिए रॉकेट और अंतरिक्ष वाहनों के क्षेत्र में कार्य करता है।
  • डॉ. नायर ने वर्ष 1985 में वीएसएससी तिरुवनंतपुरम में अपना कॅरियर शुरू किया था। अपने कार्यकाल के दौरान नायर ने लॉन्च वाहन तंत्र, ध्वनिक सुरक्षा प्रणालियों और पेलोड फेयरिंग क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।

Q. विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day) कब मनाया जाता है?

Ans – 10 फरवरी

  • वर्ष 2016 में दालों के महत्त्व को रेखांकित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव (A/RES/68/231) अपनाया था।
  • पहली बार यह दिवस दिनांक 10 फरवरी, 2019 को मनाया गया था।
  • खाद्य सुरक्षा और पोषण में दालों का बहुत महत्त्व है। इनके कारण संश्लेषित उर्वरकों के उपयोग में कमी आती है और इससे ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में भी कमी होती है।

Q. विश्व में 1000 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम कौन-सी है?

Ans – भारतीय टीम (Team India)

  1. हाल ही में दिनांक 6 फरवरी, 2022 को भारतीय टीम 1000 वनडे (ODI) मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।
  2. भारत ने यह मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
  3. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

Q. चीन के साथ किस देश ने CPEC समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

Ans – पाकिस्तान

  • हाल ही में पाकिस्तान ने चीन के साथ दिनांक 4 फरवरी, 2022 को 60 बिलियन डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के दूसरे चरण को शुरू करने के लिए एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • यह बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का एक संग्रह है और यह पूरे पाकिस्तान में निर्माणाधीन है।
  • यह परियोजना आधुनिक परिवहन नेटवर्क, विशेष आर्थिक क्षेत्र और कई ऊर्जा परियोजनाओं का निर्माण करके पाकिस्तान के आवश्यक बुनियादी ढाँचे को तेजी से अपग्रेड करने और अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर केंद्रित है।