Current Affairs Today In Hindi 12 November 2021

Current Affairs Today In Hindi 12 November 2021

Hello friends welcome to all of you. The objective to create the Current Affairs QnA article is to assist you in your preparation for various competitive exams like IAS, PCS, Banking, SSC, Railways etc. This article covers important Current Affairs Today In Hindi questions and its explanations. Current Affairs Today In Hindi for IAS, Railway, SSC, Banking and other exams.

Current Affairs Today In Hindi 12 November 2021

 

Q. छात्रों को कोचिंग सुविधा का लाभ प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लॉन्च योजना का नाम क्या है?

Ans – जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को कोचिंग सुविधा उपलब्ध करने हेतु दिल्ली सरकार ने यह योजना वर्ष 2018 में शुरू की थी।
  • इस वर्ष इस योजना के तहत 15,000 छात्रों ने कोचिंग कक्षाओं के लिए नामांकन करवाया।
  • दिल्ली सरकार ने कोचिंग सुविधा के साथ छात्रों को 2,500 रुपये का यात्रा वजीफा भी इस योजना के तहत प्रदान किया है।
Q. विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day) कब मनाया जाता है?

Ans – 5 नवंबर

  • वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को घोषित किया था।
  • यह दिवस आपदा क्षति कम करने और बुनियादी सेवाओं में व्यवधान को कम करने पर केंद्रित लक्ष्य (Sendai Seven Campaign – D) को बढ़ावा देगा।
Q. ब्लू फ्लैग – 2021 की थीम क्या है?

Ans – Integration of fourth and fifth-generation aircraft in complex operational scenarios.

  • हाल ही में भारतीय वायुसेना (IAF) के कुल 84 कर्मियों ने अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय युद्धाभ्यास ब्लू फ्लैग (Blue Flag) 2021 में हिस्सा लिया।
  • इस अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय युद्धाभ्यास में भारत के अलावा इटली, ग्रीस, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और इज़राइल ने भी भाग लिया।
  • IAF के साथ Mirage – 2000 विमान स्क्वाड्रन ने इज़राइल के Ovda Air Base में हिस्सा लिया।

< Current Affairs Today In Hindi 11 November 2021

Q. अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस (International Day of Radiology) पहली बार कब मनाया गया?

Ans – वर्ष 2012

  • प्रतिवर्ष 8 नवंबर को यह दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को वर्ष 1895 में विल्हेम रोएंटजेन (Wilhelm Roentgen) द्वारा एक्स-रे की खोज की वर्षगाँठ के प्रतीक के रूप में चिह्नित किया गया है।
  • रेडियोलॉजी, चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें इंसानों और जानवरों के शरीर के अंदर के रोगों के निदान व उपचार हेतु चिकित्सा इमेजिंग तकनीकी का उपयोग किया जाता है
Q. कोविड-19 के इलाज के लिए Oral pill को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश कौन-सा है?

Ans – यूनाइटेड किंगडम

  • हाल ही में ब्रिटेन के स्वास्थ्य नियामकों ने COVID-19 के रोगियों के लिए Oral Pill को मंजूरी दे दी है।
  • यह पिल हल्के से मध्यम COVID-19 लक्षण वाले रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने और उनके मृत्यु के जोखिम को कम कर देगी।
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people