Current Affairs In Hindi Today 24 July 2021

Current Affairs In Hindi Today 24 July 2021

Current Affairs In Hindi Today 24 July 2021 Today Important Questions

 

(Current Affairs In Hindi Today 24 July 2021 10 Important Questions)

Q.1. ‘उत्तराखंड कांग्रेस (Uttrakhand Congress)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

  • A.रमेश ठाकर
  • B.अजय त्यागी
  • C.गणेश गोदियाल
  • D.राहुल गांधी

Current Affairs In Hindi Today 24 July 2021 Important Point

उत्तराखंड 

  • उत्तराखंड की स्थापना-9 नवंबर 2000
  • उत्तराखंड की राजधानी – देहरादून /गैरसैंण
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री-पुष्कर सिंह धामी 
  • उत्तराखंड के गवर्नर – बेबी रानी मौर्य
  • उत्तराखंड के मुख्यन्यायाधीश-राघवेंद्र सिंह चौहान
  • उत्तराखंड के 2 पड़ोसी राज्य – हिमाचल प्रदेश, और उत्तर प्रदेश (हरियाणा)
  •  उत्तराखंड के 2 पड़ोसी देश है -तिब्बत (चीन) और नेपाल

Q.2. दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्टील पैदल यात्री पुल (स्टील ब्रिज)’ किस देश में बनाया गया ?

  • A.नई दिल्ली
  • B.एम्स्टर्डम
  • C.बीजिंग
  • D.टोक्यो

Current Affairs In Hindi Today 24 July 2021 Important Point

  • दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड ब्रिज नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम में लगाया गया है.
  • इसे बनाने में 4500 किलोग्राम स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है. इस ब्रिज को बनाने में किसी इंसान ने मेहनत नहीं की है. बल्कि इस थ्रीडीप्रिंटेड स्टील ब्रिज को रोबोट ने बनाया है.

Q.3. किस राज्य की सरकार ने दलित बंध योजना (पहले दलित सशक्तिकरण योजना)’ को शुरू किया है ?

  • A. कर्नाटक
  • B. केरल
  • C. तेलंगाना 
  • D. तमिलनाडु

Important Point

  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री, के चंद्रशेखर राव नई दलित सशक्तिकरण योजना
    को अब दलित बंधु योजना नाम से लॉन्च करेंगे.
  • इस योजना के तहत पात्र दलित परिवारों को सीधे उनके खाते में 10 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे.

Q.4. ‘रग्बी लीग विश्व कप-2021 (rugby league World Cup 2021)’ का आयोजन किस देश में होगा?

  • A.भारत
  • B.जापान
  • C.रूस
  • D.इंग्लैंड 

आगामी खेल प्रतियोगिता 

  • 2023 में होने वाला ICC क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किस देश में ___होगा – भारत
  • 2021 में होने वाला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट किस देश में आयोजित किया जाएगा – श्रीलंका
  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) 2022 का दसरा संस्करण किस राज्य में आयोजित होगा – कर्नाटक
  • 2024 में होने वाला शीतकालीन युवा ओलिम्पिक का आयोजन किस देश में किया जाएगा – दक्षिण कोरिया
  • विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2026 की मेजबानी कौन सा देश करेगा भारत

Q.5. लिवरपूल को यूनेस्को (UNESCO) की विश्व विरासत सूची से हटा दिया गया है , यह शहर किस देश में स्थित है ?

  • A.अमेरिका
  • B. इंग्लैंड
  • C.फ्रांस
  • D.रूस

Current Affairs In Hindi Today 24 July 2021 Important Point

  • वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी ने लिवरपूल सिटी को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची से हटा दिया है.
  • बता दें कि ब्रिटिश साम्राज्य के निर्माण में एक प्रमुख व्यापारिक बंदरगाह के रूप में उनकी भूमिका के लिए साल 2004 में लिवरपूल के डॉक को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया गया था.
Current Affairs In Hindi Today 24 July 2021
Current Affairs In Hindi Today 24 July 2021

Q.6. कौनसा देश 2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (Summer Olympic 2032) और 2032 पैरालंपिक खेलों’ की मेज़बानी करेगा ?

  • A.भारत
  • B.जापान
  • C.अमेरिका
  • D.ऑस्ट्रेलिया 

Important Point

  • International Olympic Committee – IOC ने 2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई के ब्रिस्बेन (Brisbane) शहर को मेजबानी के लिए चुना है.
  • यह 35वां ओलंपिक होगा ,इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया इसकी दो बार मेज़बानी कर चुका है मेलबर्न में 1956 और सिडनी में 2000 में ओलंपिक का आयोजन किया गया था.

Q.7. भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने पल्लेक पट्टाभिषेकम (Palleku Pattabhishekam)’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है, यह पुस्तक किसने लिखी है?

  • A.एम वेंकैया नायडू
  • B.यालमंचिली शिवाजी 
  • C.डॉ सी के गरयाली
  • D.ताहिरा कश्यप

ये भी पढ़ें

Q.8. 11वीं मेकॉग-गंगा सहयोग (MGC) बैठक में भारत की तरफ से कौन शामिल हए है?

  • A.नरेंद्र मोदी
  • B. अमित शाह
  • C.एस जयशंकर
  • D.राजनाथ सिंह

Current Affairs In Hindi Today 24 July 2021 Important Point

  • मेकांग गंगा सहयोग (Mekong-Ganga Cooperation- MGC) के बारे में- मेकांग-गंगा सहयोग में छह देश जिसमें भारत और पाँच आसियान देश अर्थात् कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम शामिल है.
  • यह पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा, परिवहन और संचार में सहयोग की दिशा में प्रारंभ की गई एक पहल है.
  • इसे वर्ष 2000 में लाओस के वियनतियाने (Vientiane) में प्रारंभ किया गया था.
  • एस जयशंकर हमारे देश के विदेश मंत्री है.

Q.9. ‘टोक्यो ओलंपिक 2021’ का शुभंकर (mascots) क्या है ?

  • A.मिराइतोवा (Miraitowa) Ans
  • B. ‘सोमाइटी’ (Someity) Ans
  • C.उपयुक्त दोनों 
  • D.इनमें से कोई नहीं

Current Affairs In Hindi Today 24 July 2021 Important Point

  • टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के शुभंकर को ‘मिराइतोवा’ और ‘सोमाइटी’ नाम दिया गया है. इसे ख़ास जापानी इंडिगो ब्लू रंग का पैटर्न दिया गया है.
  • यह जापान की सांस्कृतिक परंपरा और आधुनिकता दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं. ‘मिराइतोवा’ जापानी कहावत से प्रेरित है.
  • जापानी शब्द मिराइतोवा में ‘मिराइ’ का अर्थ ‘भविष्य’ और तोवा का ‘अनंत काल’ होता है.
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people