Current Affairs In Hindi Today 23 July 2021

Current Affairs In Hindi Today 23 July 2021

Current Affairs In Hindi Today 23 July 2021 Today Important Questions

(Current Affairs In Hindi Today 23 July 2021 10 Important Questions)

1. किस राज्य की सरकार ने ‘डिजिटल साथी-बच्चों का सहारा फोन हमारा’ नामक योजना शुरू किया है ?

  • हिमाचल प्रदेश

 

Current Affairs In Hindi Today 23 July 2021 Important Point

कोरोना काल में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ‘डिजिटल साथीबच्चों का सहारा फोन हमारा’ नाम की एक योजना शुरू की है, देश भर में अपनी तरह की यह पहली योजना है.!

बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा में आप भी नया या पुराना एंड्रॉएड फोन डोनेट कर सकते हैं. इन मोबाइल को शिक्षा विभाग की टीम गरीब बच्चों को सौंपेगी, ताकि उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी ना आए.!

हिमाचल प्रदेश 

  • हिमाचल प्रदेश की राजधानी- शिमला
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री- जय राम ठाकुर (BJP पार्टी)
  • हिमाचल प्रदेश के गवर्नर – राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यन्यायाधीश- लिंगप्पा नारायण

2. किस भारतीय संस्था ने औद्योगिक पैमाने पर ‘स्वदेशी हाई स्ट्रेंथ बीटा टाइटेनियम मिश्र धातु (high strength titanium alloy)’ को विकसित किया है ?

  • DRDO

3. कौन से तीन देश ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए सदस्य बने ?

  • मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विटजरलैंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ARnewshindi (@arnewshindi)

Current Affairs In Hindi Today 23 July 2021 Important Point

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी 78वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड को सदस्यों के रूप में शामिल किया। वर्चुअल बैठक में मंगोलिया और ताजिकिस्तान का एशिया एरिया के 22वें और 23वें सदस्यों के रूप में स्वागत किया गया, जबकि स्विट्जरलैंड यूरोप का 35वां सदस्य बना.

ICC

  • विश्व में क्रिकेट मैच ICC रेगुलेट करता है.
  • ICC- International Cricket Council
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
  • स्थापना – 15 जून 1909
  • मुख्यालय – दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)
  • अध्यक्ष – ग्रेग बारक्ले (न्यूजीलैंड देश के है)
  • CEO – जियोफ अलार्डिस (Acting)

4. कहाँ के ‘कांटेदार बैंगन (Spiny bringal)’ को भौगोलिक संकेत (GI)  टैग प्रदान किया गया है ?

  • वेल्लोर
Current Affairs In Hindi Today 22 July 2021
Current Affairs In Hindi Today 23 July 2021

5. किस देश ने एस-500 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली (S-500 Air _defence missile systems) का सफल परीक्षण किया है ?

  • रूस

ये भी पढ़ें

6. ‘राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day)’ कब मनाया गया है?

  • 23 जुलाई

7. ‘राइडिंग फ्री माय ओलंपिक जर्नी (Riding Free my Olympic Journey)’ नामक पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?

  • इम्तियाज अनीस

8. केरल राज्य का पहला ‘बुक विलेज (Book Village)’ कहाँ पर बना

  • कोल्लम

Current Affairs In Hindi Today 23 July 2021 Important Point

कोल्लम (Kollam) जिले के पेरुम्कलम (Perumkulam) को केरल की पहली ‘बुक विलेज’ का खिताब दिया गया है.

पुस्तकालय के बारे में – यह पुस्तकालय गाँव के विभिन्न कोनों में बुकशेल्फ, या ‘बुक नेस्ट’ स्थापित करके पढ़ने के प्रति जुनून पैदा करता है कोई भी व्यक्ति बुक नेस्ट से किताबें ले सकता है, उन्हें पढ़ सकता है और उन्हें वापस रख सकता है.

9. ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर (The Stranger In The Mirror)’ किसकी __ आत्मकथा (Autobiography) है?

  • राकेश ओमप्रकाश मेहरा

ये भी पढ़ें

10. अमेरिका की संपत्ति सलाहकार कंपनी कोलियर्स :Colliers’ ने भारत के लिए अपना नया CEO किसे नियुक्त किया है ?

  • रमेश नायर
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people