Current Affairs In Hindi Today 18 July 2021 Today Important Questions
(Current Affairs In Hindi Today 18 July 2021 9 Important Questions)
Q.1 केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कौन से अलंकरण समारोह को संबोधित किया?
- (A) 16वें
- (B) 17वें
- (C) 18वें Ans
- (D) 19वें
व्याख्या : केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 18 वें अलंकरण समारोह में अदम्य साहस, शौर्य, वीरता व उत्कृष्ट सेवा के लिए बल के बहादुर अधिकारियों और कार्मिकों को अलंकृत किया.!
Q.2 ‘खुशियों का आशियाना- लघु फिल्म प्रतियोगिता 2021’ नामक पहल हाल ही में किस योजना के तहत शुरू की गई हैं?
- (a). प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण
- (b). प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी Ans
- (c). प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान
- (d) प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान
Current Affairs In Hindi Today 18 July 2021 Important Point • विश्व के सबसे बड़े किफायती आवास मिशनों में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के तहत दो अनूठी पहल शुरू की है। • पहली पहल, खुशियों का आशियाना- लघु फिल्म प्रतियोगिता 2021 • दूसरी, आवास पर संवाद- 75 सेमिनारों और कार्यशालाओं की श्रृंखला
Q.3 देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की कुल कितनी डोज लगाई जा चुकी हैं?
- (a) 39.96 करोड़ Vaccine COVID-19 Ans
- (b) 50 करोड़
- (c) 20.50 करोड़
- (d) 35 करोड़
• देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 39.96 करोड़ डोज लगाई गई हैं। • अब तक पूरे देश में कुल 3,02,27,792 मरीज स्वस्थ हुये। • रिकवरी दर बढ़कर 97.31 प्रतिशत हुआ। • पिछले 24 घंटों के दौरान 43,916 मरीज ठीक हुए। • भारत में पिछले 24 घंटों में 38,079 नए मामले सामने आए हैं।
Q.4 एनटीपीसी अक्षय ऊर्जा दवारा भारत की पहली ‘ग्रीन हाइडोजन-आधारित गतिशीलता परियोजना’ की स्थापना किसे भारतीय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में की जा रही है?
- (a) उत्तर प्रदेश
- (b) मध्य प्रदेश
- (c) छत्तीसगढ़
- (d) लद्दाख Ans
Current Affairs In Hindi Today 18 July 2021 Important Point • एनटीपीसी अक्षय ऊर्जा (एनटीपीसी आरईएल) ने इस क्षेत्र में ‘ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट’ स्थापित करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ एक समझौता किया है। एनटीपीसी द्वारा 5 हाइड्रोजन बसें चलाने और लेह में एक सौर संयंत्र और एक हरित हाइड्रोजन उत्पादन इकाई स्थापित की जा रही है।
Q.5 भारत और अमेरिका ने कितने अरब डॉलर के विपक्षीय व्यापार का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है?
- (a) 100 बिलियन डॉलर
- (b) 250 बिलियन डॉलर
- (c) 300 बिलियन डॉलर
- (d) 500 बिलियन डॉलर Ans
Current Affairs In Hindi Today 18 July 2021 Important Point • केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) द्वारा आयोजित गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया। • इस दौरान उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि भारत और अमेरिका ने 500 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।
Q.6 सेनारी नरसंहार, जो हाल ही में चर्चा में रहा, कब हुआ था?
- (a) 1997
- (b) 1998
- (c) 1999 Ans
- (d) 2000
Current Affairs In Hindi Today 18 July 2021 Important Point सप्रीम कोर्ट ने पटना उच्च न्यायालय दवारा 1999 के सेनारी नरसंहार के आरोपियों को बैरी किए जाने के खिलाफ बिहार सरकार की अपील पर सुनवाई के लिए सहमति जताई यह 1999 में, बिहार में जहानाबाद जिले के सेनारी गांव में अब निष्क्रिय माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (MCC) के कार्यकर्ताओं द्वारा 35 पुरुषों को कथित तौर पर उनके घरों से बाहर निकाल दिया गया था, और कहा जाता था कि उन्हें गांव में मार दिया गया था।
Q.7 हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से एक्वेटिक (Aquatic) गैलरी, रोबोटिक गैलरी व नेचर पार्क समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किस राज्य में किया है?
- (a). ओडिशा
- (b) उत्तर प्रदेश
- (c) गुजरात Ans
- (d) राजस्थान
Current Affairs In Hindi Today 18 July 2021 Important Point • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से गुजरात में पुनर्विकसित गांधीनगर केपिटल रेलवे स्टेशन और साइंस सिटी अहमदाबाद मे एक्वेटिक (Aquatic) गैलरी,
रोबोटिक गैलरी व नेचर पार्क समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया • गांधीनगर केपिटल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास प्रोजेक्ट पर करीब 800 करोड़ रुपए की लागत आई है..!
- Aaj Ka Rashifal 18 July 2021: Rashifal Of Today In Hindi
- 17 July 2021 Current Affairs In Hindi Today
Q.8 कुल कितने भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है?
- (a) 200
- (b) 150
- (c) 127 Ans
- (d) 130
Current Affairs In Hindi Today 18 July 2021 Important Point • केन्द्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकर और खेल राज्यमंत्री श्री निसिथ प्रामाणिक ने टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीटों के पहले जत्थे को दिल्ली से रवाना किया है • कुल 88 सदस्यों की इस टुकड़ी, जिसमें 54 एथलीट, सहयोगी स्टाफ और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधि शामिल हैं • कुल 127 भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए अर्हता प्राप्त (क्वालीफाई)की हैं, जोकि रियो ओलंपिक के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले 117 एथलीटों की संख्या से आगे निकलते हुए एक रिकॉर्ड है।
Q.9 करमन लाइन, हाल ही में चर्चा में रही थी, इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाता है?
- (a). धरती की गहराई मापने के लिए
- (b) समुद्र की गहराई मापने के लिए
- (c) अंतरिक्ष की सीमा निर्धारण के लिए Ans
- (d) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
Current Affairs In Hindi Today 18 July 2021 Important Point • कर्मन रेखा अंतरिक्ष की सबसे व्यापक रूप से स्वीकृत सीमा है, जो समुद्र तल से 100 किमी ऊपर है। इससे आगे अंतरिक्ष की शुरुआत हो जाती है। • लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका अंतरिक्ष के किनारे के रूप में 80 किमी का उपयोग
करता है। • इसका नाम एयरोस्पेस अनुभवी थियोडोर वॉन कर्मन के नाम पर रखा गया था।