Hello friends welcome to all of you. We come to you daily by providing important current affairs. You can read Current Affairs In Hindi Today daily from our website to prepare for the exam. (Current Affairs In Hindi Today) Read daily current affairs in Hindi.
Current Affairs In Hindi Today 18 August 2021
Q.1. भारत की पहली कैटल जीनोमिक चिप इंडिगऊ’ (India’s first Cattle Genomic Chip IndiGau) को किसने लॉन्च किया है ?
A.डॉ सृष्टि भंडारी
B.डॉ जितेंद्र सिंह (Ans)
C.डॉ रमन भल्ला
D.डॉ आरती पलटा
Q.2. किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता (Women Spokesperson)’ नियुक्त गया है ?
A.जोया अग्रवाल (Ans)
B.मानुषी सिंह
C.मीनल कुमारी
D.उज्ज्वला कपूर
Important Point –
एयर इंडिया की पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है.
Q.3. 2021 में कितने लोगों को वीरता पुरस्कार (गैलेंट्री अवार्ड) से सम्मानित किया जाएगा?
A.1380 (Ans)
B.1500
C.1650
D.1890
Q.4. ‘यवा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप (World Youth Archery Championships) 2021’ का आयोजन किस देश में हुआ है ?
A.चीन
B.जापान
C.रूस
D.पोलैंड (Ans)
Important Point –
पोलैंड के व्रोकलॉ में पोलैंड के व्रोकलॉ में विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में 8 स्वर्ण सहित 15 पदक जीते है.
Q.5. किस राज्य की सरकार ने 3.5 करोड़ स्मार्ट हेल्थ कार्ड (Smart Health
Card)’ देने की घोषणा की है?
A.पंजाब
B. हरियाणा
C.ओडिशा (Ans)
D.राजस्थान
Q.6. ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवक अभियान’ किस राज्य की सरकार ने शुरू किया
A.उत्तराखंड
B. उत्तरप्रदेश (Ans)
C.झारखंड
D.तेलंगाना
Current Affairs In Hindi Today 18 August Important Point –
मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य योद्धा पोर्टल’ लॉन्च करते हुए ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवक अभियान’ की शुरुआत की है जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.
‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवक अभियान’ के तहत राज्य में दो लाख स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इस समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जाएगा.
Q.7. किस कम्पनी ने शिल्पकारों को सशक्त बनाने और देश में हस्तशिल्प क्षेत्र को मजबूत करने के लिए माई ई-हाट’ पोर्टल को लांच किया है ?
A.Wipro
B. Reliance
C.HCL फाउंडेशन (Ans)
D.Tech महिंद्रा
Q.8. रामसर सूची’ में किन चार भारतीय स्थलों को शामिल किया गया
A.सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान (हरियाणा)
B.भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य (हरियाणा)
C.थोल झील वन्यजीव अभयारण्य (गुजरात)
D.वाधवाना आर्द्रभूमि (गुजरात)
E. उपयुक्त सभी (Ans)
< Current Affairs Gk Today 18 August 2021 | Latest Current Affairs Gk
Q.9. ‘निवेशक शिखर सम्मेलन 2021’ का आयोजन किस राज्य में हुआ है ?
A.पंजाब
B.हरियाणा
C.गुजरात (Ans)
D.राजस्थान
Q.10. A Different Route to Success’ नामक पुस्तक किसने लिखी
A.बिमल जालान
B.अमिताभ घोष
C.रमन मिश्रा
D.रमेश नारायण (Ans)