Current Affairs Today In Hindi

Current Affairs In Hindi Today 16 August 2021 | Latest Current Affairs

Hello friends welcome to all of you. We come to you daily by providing important current affairs. You can read Current Affairs In Hindi Today daily from our website to prepare for the exam. (Current Affairs In Hindi Today) Read daily current affairs in Hindi.

Current Affairs In Hindi Today 16 August 2021

 

Q.1. 15 अगस्त 2021 को भारत के साथ कितने देशों ने अपना स्वतंत्रता दिवस’ मनाया है ?

A.2
B.4
C.5 (Ans)
D.7

Important Point –

  • 15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत अंग्रेजो से पूरी तरह से आजाद हुआ था और भारत ने 15 अगस्त 2021 को अपना 75वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया है.

भारत के इलावा पांच और देशों ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है –

1) रिपब्लिक ऑफ काँगो
2) उत्तर कोरिया
3) दक्षिण कोरिया
4) बहरीन
5) लिकटेंस्टीन

Q.2. ‘भारत का पहला ड्रोन फोरेंसिक लैब एंड रिसर्च सेंटर (India’s first Drone Forensic Lab and Research Centre)’ कहाँ खोला गया

A.तिरुवनंतपुरम (Ans)
B.पणजी
C.धर्मशाला
D.अहमदाबाद

Current Affairs In Hindi Today 16 August Important Point –

  • केरल पुलिस ने इस ड्रोन फोरेंसिक लैब एंड रिसर्च सेंटर को खोला है.
  • केरल पुलिस ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में देश का पहला ‘ड्रोन फोरेंसिक लैब एंड रिसर्च सेंटर’ शुरू किया है ऐसे समय में जब देश में ड्रोन एक बड़े सुरक्षा खतरे के रूप में उभर रहा है, केरल पुलिस ने इस संबंध में बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए तिरुवनंतपुरम में ड्रोन फोरेसिक प्रयोगशाला एवं अनुसंधान केंद्र शुरू किया है और यह अपनी तरह का पहला संस्थान है.

Q.3. महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सोनचिरैया ब्राड
और लोगो (Sonchiraiya Brand & Logo)’ को किस मंत्रालय ने लॉन्च किया है?

A.आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) (Ans)
B. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
C.कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
D.अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय

Current Affairs In Hindi Today 16 August Important Point –

  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) ने ‘सोन चिरैया’ नामक एक ब्रांड और लोगो लॉन्च किया.
  • इसे शहरी स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के लिए लॉन्च किया गया है.
  • यह ब्रांड और लोगो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करने के सरकार के प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अनुरूप लॉन्च किया गया है.
  • OMOHUA ने शहरी गरीब महिलाओं को पर्याप्त कौशल और अवसरों से लैस करने के लिए इस पहल की शुरुआत की है.
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्री- हरदीप सिंह पुरी.

Q. 4. ‘एक्सेलरेटिंग इंडिया: 7 इयर्स ऑफ मोदी गवर्नमेंट (Accelerating India: 7 Years Or Modi Government)’ नामक पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है?

A.अखिलेश मिश्रा (Ans)
B.श्रीवास्तव शशि
C.वी पी नायडू
D.अखिल जम्वाल

Important Point –

  • इस पुस्तक का विमोचन उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किया है.

Q.5. पाकिस्तान की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (First Women Chief Justice)’ कौन बनी है ?

A.सुमन खारा
B.अनुसुइया सिंह
C.आयशा मलिक (Ans)
D.सृष्टि रावत

Q.6. चीन ने किस वर्ष तक ‘कार्बन-न्यटल’ होने का लक्ष्य रखा है?

A.2030
B.2050
C.2060 (Ans)
D.2065

Current Affairs In Hindi Today 16 August
Current Affairs In Hindi Today 16 August

Important Point –

  • कार्बन डाइ-ऑक्साइड के सबसे बड़े उत्सर्जक चीन ने 2060 तक कार्बनन्यूट्रल कार्बन तटस्थ बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
  • कार्बन न्यूट्रल: कार्बन न्यूट्रल का अर्थ है जितना हो सके कार्बन डाइ
    ऑक्साइड उत्सर्जन में कटौती करना और जिसे समाप्त नहीं किया जा सकता है उसे ऑफसेट (offset) करना.
  • किसी देश के लिए, इसका मतलब कोयले की बजाय सौर ऊर्जा जैसी नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बदलाव करना तथा कार्बन डाइ-ऑक्साइड को अवशोषित करने वाली परियोजनाओं जैसे पुनर्वनरोपण (reforestation) में निवेश करना शामिल है.

Q.7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day)’ के रूप में मनाने
की घोषणा की है?

A.14 अगस्त (Ans)
B.15 अगस्त
C.18 अगस्त
D.20 अगस्त

Current Affairs In Hindi Today 16 August Important Point –

  • राष्ट्र के विभाजन के कारण अपनी जान गंवाने वाले और अपनी जड़ों से विस्थापित होने वाले सभी लोगों को उचित श्रद्धांजलि के रूप में, सरकार ने हर साल 14 अगस्त को उनके बलिदान को याद करने के दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.
  • इस तरह के दिवस की घोषणा से देशवासियों की वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा झेले गए दर्द और पीड़ा की याद आएगी.

Q.8. IRSA पर्यटन मंत्रियों की बैठक का आयोजन किस देश ने किया है ?

A.भारत (Ans)
B.ब्राजील
C.दक्षिण अफ्रीका
D.जापान

Current Affairs In Hindi Today 16 August Important Point –

  • OIBSA – India, Brazil and South Africa.
  • भारत ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से IBSA (India, Brazil and South Africa) पर्यटन मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया, भारत के केंद्रीय पर्यटन मंत्री, श्री जी किशन रेड्डी ने बैठक की अध्यक्षता की.
  • इस बैठक ने सदस्य राज्यों के बीच पर्यटन सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान किया और पर्यटन क्षेत्र पर Covid 19 महामारी के प्रभाव को दूर करने के लिए पर्यटन में सहयोग को मजबूत करने के महत्व को मान्यता दी.

Q.9. किस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली ‘बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी (ballistic missile Ghaznavi)’ का सफल परीक्षण किया

A.भारत
B.पाकिस्तान (Ans)
C.नेपाल
D.भूटान

Current Affairs Gk Today 16 August 2021 | Latest Current Affairs Gk

RD Full Form: आर डी का फुल फॉर्म क्या होता है, RD Account

Current Affairs In Hindi Today 16 August Important Point –

  • पाकिस्तानी सेना ने परमाणु सक्षम सतह पर प्रहार करने वाली परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल परीक्षण किया है “यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक के लक्ष्य पर हमला कर सकती है” और परमाणु और पारंपरिक दोनों प्रकार के हथियार ले जाने में सक्षम है.

10. केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में ‘अरबपतियों की संख्या घटकर कितनी रह गयी है ?

A.130
B.136 (Ans)
C.145
D.155

Current Affairs In Hindi Today 16 August Important Point –

  • केंद्र सरकार द्वारा दी गई आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना काल में देश में अरबपतियों की संख्या में कमी आई है.
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार आयकर रिटर्न में घोषित आय के आधार पर भारत में अरबपतियों की संख्या 2019-20 में 141 से घटकर 2020-21 में 136 हो गई.
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people