Hello friends welcome to all of you. We come to you daily by providing important current affairs. You can read Current Affairs In Hindi Today daily from our website to prepare for the exam. (Current Affairs In Hindi Today) Read daily current affairs in Hindi.
Current Affairs In Hindi Today 14 August 2021
Q.1. ब्रिटिश कंपनी होउसेफ्रेश द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में दुनियाभर में सबसे प्रदूषित देश निम्न में से कौन सा था?
a. भारत
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. चीन
C. बांग्लादेश ans
ब्रिटिश कंपनी हाउसफ्रेश द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश 2020 में दुनियाभर में सबसे प्रदूषित देश था. प्रदूषित देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान, तीसरे स्थान पर भारत और चौथे पायदान पर मंगोलिया है. इसके साथ ही चीन के झिंजियांग प्रांत के होटन शहर को सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है. दुनियाभर के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में 49 शहर सिर्फ बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान और भारत से हैं.
Q.2. हाल ही में बांग्लादेश के किस ऑलराउंडर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड दिया गया है?
a. नूरुल हसन
b. अफिफ हुसैन
c. शमीम हुसैन
d. शाकिब अल हसन
d. शाकिब अल हसन ans
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईसीसी का जुलाई महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. खेल के तीनों प्रारूपों में शाकिब के योगदान से बांग्लादेश ने पिछले महीने जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज जीती थी. शाकिब ने ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और वेस्टइंडीज को हेडन वॉल्श जूनियर को पछाड़कर प्लेअर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता.
Q.3. भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख और ट्रक बस रेडियल सेगमेंट में मार्केट लीडर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a. सलमान खान
b. नारायण कार्तिकेयन
c. अमिताभ बच्चन
d. लुईस हैमिल्टन
Current Affairs In Hindi Today 14 August 2021 Important Point
b. नारायण कार्तिकेयन ans
भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख और ट्रक बस रेडियल सेगमेंट में मार्केट लीडर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने नारायण कार्तिकेयन को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. बता दें कि नारायण कार्तिकेयन भारत के पहले फॉरमूला वन ड्राइवर हैं. उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता अभियान को आगे बढ़ाने में कार्तिकेयन ब्राण्ड का चेहरा होगें. नारायण कार्तिकेयन 2005 में भारत से फॉर्मूला 1 में पदार्पण करने वाले पहले रेसिंग ड्राइवर हैं.
Q.4. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 अगस्त
c. 15 मई
d. 25 जुलाई
b. 12 अगस्त ans
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2021) प्रतिवर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य विश्वभर के नौजवानों को सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों पर उनके नजरिए को सामने लाने और इनमें उन्हें बराबर का हिस्सेदार बनाना होता है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन साल 2000 में किया गया था.
Q.5. किस राज्य के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
a. बिहार
b. मध्य प्रदेश
c. अरुणाचल प्रदेश
d. तमिलनाडु
Current Affairs In Hindi Today 14 August 2021 Important Point
c. अरुणाचल प्रदेश ans
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. बयान के अनुसार, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
Q.6. भारत और किस देश ने ‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021’ नामक अपना पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया?
a. सऊदी अरब
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. ईरान
Current Affairs In Hindi Today 14 August 2021 Important Point
a. सऊदी अरब ans
भारत और सऊदी अरब ने ‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021’ नामक अपना पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया. इस अभ्यास में भाग लेने के लिए भारत का निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोच्चि सऊदी अरब पहुंचा है. संयुक्त नौसैनिक अभ्यास भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ते रक्षा और सैन्य सहयोग का प्रतिबिंब प्रदर्शित करेगा.
Q.7. महाराष्ट्र सरकार ने भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर एक पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया है?
a. अटल बिहारी वाजपेयी
b. लाल बहादुर शास्त्री
c. राजीव गांधी
d. पंडित जवाहरलाल नेहरू
c. राजीव गांधी ans
महाराष्ट्र सरकार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर एक पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में राजीव गांधी पुरस्कार, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थानों को दिया जाएगा. यह ऐसे समय में हो रहा है, जब केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार रख दिया है.
< Current Affairs In Hindi Today 13 August 2021
< Shayari In Hindi Attitude 2021 Top 2 line Attitude Shayari
Q.8. लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी 181 देशों में वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत कितने स्थान पर है?
a. 132वें
b. 142वें
c. 162वें
d. 122वें
Current Affairs In Hindi Today 14 August 2021
d. 122वें ans
लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी 181 देशों में युवाओं की स्थिति को मापने वाले एक नए ‘वैश्विक युवा विकास’ सूचकांक में भारत 122वें स्थान पर है. युवा विकास की त्रिवार्षिक रैंकिंग ने भारत को 2010 और 2018 के बीच सूचकांक में शीर्ष पांच में शामिल किया, साथ ही अफगानिस्तान और रूस के साथ, शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में उनके अंकों (स्कोर) में औसतन 15.74 प्रतिशत की वद्धि
हुई.
आज का सवाल आपके लिए: कमेंट बॉक्स में उत्तर दें।
Q.9. हाल ही में भारत और किस देश ने मौसम पूर्वानुमान में सुधार के लिए मानसून डेटा विश्लेषण और सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a. नेपाल
b. अमेरिका
c. चीन
d. रूस