×
CU Jammu Non Teaching Recruitment 2023 जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती 2023

CU Jammu Non Teaching Recruitment 2023 जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती 2023

CU Jammu Non Teaching Recruitment 2023: जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से नॉन टीचिंग के 20 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट @cujammu.ac.in पर जारी कर दिया है, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती 2023 के नोटिस के अनुसार सीनियर ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, अपर डिविजन क्लर्क, लो डिविजनल क्लर्क, ड्राइवर, लाइब्रेरी अटेंडेंट पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

जो भी इच्छुक कैंडिडेट CU Jammu Non Teaching Recruitment पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Jammu) की ऑफिशल वेबसाइट @cujammu.ac.in को विजिट कर 30 मार्च 2023 से लेकर 29 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

CU Jammu Non Teaching Recruitment 2023

OrganizationCentral University of Jammu
Post NameNon-Teaching
Total Posts20
Job LocationJammu & Kashmir
Advt. No.28/2023
Application Start30 March 2023
Last Date Apply29 April 2023
Selection ProcessWritten Test
Official NotificationClick

CU Jammu Non Teaching Vacancy 2023

S.NoPost NameAge limitPost
1Section Officer40 Years01
2Private Secretary40 Years01
3Personal Assistant40 Years03
4Assistant35 Years01
5Junior Engineer (Civil)40 Years01
6Statistical Assistant35 Years01
7Upper Division Clerk40 Years01
8Lower Division Clerk40 Years08
9Driver40 Years02
10Library Attendant35 Years01

CU Jammu Non Teaching Recruitment 2023 Eligibility

जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय भर्ती 2023 के नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Bachelor’s Degree (बैचलर डिग्री) योग्यता के साथ 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है, जबकि ड्राइवर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की मार्कशीट और साथ ही वैलिड कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस जो Light/ Medium/ Heavy Vehicles license होना अनिवार्य है, Library Attendant के पद पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास आउट की मार्कशीट के साथ किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में लाइब्रेरियन कार्य का 1 साल का अनुभव होना चाहिए।

जम्मू केंद्रीय यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा पदों के अनुसार 35 वर्ष से लेकर 40 वर्ष निर्धारित की गई है, Central University of Jammu Non Teaching Online Form भरने के लिए आवेदन शुल्क General/ EWS/OBC वर्ग के युवाओं को ₹1000/- आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि SC/ ST/ PwBD और जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में रेगुलर कार्यकर्ताओं को भी आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान दिया गया है।

CU Jammu Non Teaching Recruitment 2023 Selection Process

नॉन टीचिंग पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस Written Test, Skill Test, Applied Test, Experience Marks के आधार पर करा जाएगा, लिखित परीक्षा 70 नंबर की आयोजित कराई जाएगी Skill, Applied Test 20 अंकों का आयोजित होगा उसके बाद फाइनल Experience 10 अंकों का होगा, फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर नॉन टीचिंग पदों पर सिलेक्ट किया जाएगा, Jammu Central University Non Teaching Syllabus की संपूर्ण जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

Jammu Central University Non Teaching Syllabus 2023

S.NoSubjectMarks
1General Awareness / Current Affairs / General Aptitude10
2General English10
3Reasoning / Numerical Aptitude / Mental Ability10
4Domain Knowledge40
Total70

Final Selection / Merit List

S.NoCategoryMarks
AWritten Test70
BSkill & Applied Tests20
CExperience Marks10
Total100

How to Apply CU Jammu Non Teaching Recruitment 2023

👉 सबसे पहले Central University of Jammu की ऑफिशल साइट @cujammu.ac.in को विजिट करें।

👉 वेबसाइट के Recruitment पेज पर जाकर Apply लिंक पर क्लिक करें।

👉 Recruitment Portal CU Jammu पेज ओपन होगा।

👉 Sign Up लिंक पर क्लिक कर जनरल डिटेल्स दर्ज करें।

👉 अब आपके सामने CU Jammu Non Teaching Online Form ओपन होगा।

Screenshot 2023 04 08 160900
Image Source : CU Jammu Non Teaching Recruitment

👉 एप्लीकेशन फॉर्म में जनरल डिटेल्स दर्ज करें।

👉 एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

👉 फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर ले।

Useful Important Link
Apply OnlineClicknewicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now
Join TelegramJoin Now