CTET July 2023 Notification Out

CTET July 2023 Notification Out सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

CTET July 2023: CTET एक राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण योग्यता परीक्षा है जो हर वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाती है, इस वर्ष भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा 27 अप्रैल 2023 को CTET की ऑफिशल वेबसाइट @ctet.nic.in पर CTET July Notification 2023 जारी कर दिया है, जो भी योग्य उम्मीदवार Primary Stage (Class I to V) और Secondary Stage (Class VI to VIII) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वे उम्मीदवार 27 अप्रैल 2023 से लेकर 26 मई 2023 तक CTET की साइट @ctet.nic.in को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, CTET July 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Direct link नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

CTET July 2023 Notification Out

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 अप्रैल 2023 को CBSE की ऑफिशल वेबसाइट @ctet.nic.in पर CTET 2023 Notification जारी कर दिया है, सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2023 से अगस्त 2023 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी, जो भी योग्य उम्मीदवार क्लास 1th से लेकर क्लास 8th का टीचर बनना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों के पास CTET Certificate होना अति आवश्यक है, इसके लिए आपको सीटीईटी जुलाई 2023 एग्जाम क्वालीफाई करना होगा इसके लिए आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, CTET 2023 Notification Download करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

OrganizationCentral Board of Secondary Education
Exam NameCentral Teacher Eligibility Test
Application Start27 April 2023
Last Date Apply26 May 2023
CTET Exam DateJuly to August 2023
Exam ModeCBT
NotificationDownload

CTET July 2023 Eligibility

सीटीईटी जुलाई 2023 के Primary Stage (Class I to V) ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष कम से कम 45% से लेकर 50% अंकों के साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बैचलर डिग्री या ग्रैजुएट (B.El.Ed) डिग्री या ग्रेजुएशन डिग्री B.Ed बैचलर डिग्री योग्यता वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Secondary Stage (Class VI to VIII) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 45% से लेकर 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री पासआउट या प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा किसी भी सब्जेक्ट या किसी भी नाम से जाना जाता हो या इसके अलावा ग्रेजुएशन में 1 वर्षीय बैचलर B.Ed पास आउट या सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष 4 वर्षीय वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में बैचलर (B.El.Ed) डिग्री और ग्रेजुएशन डिग्री योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

CTET July 2023 Exam Fee

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए एग्जाम शुल्क जनरल ओबीसी वर्ग के युवाओं को ₹1000/- शुल्क जमा कराना होगा जबकि दो पेपरों के लिए होने ₹1200/- एग्जाम शुल्क जमा करानी होगी जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और विकलांग उम्मीदवारों को ₹500/- आवेदन शुल्क जमा कराना होगा और 2 पेपर के लिए ₹600/- का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा उम्मीदवार आवेदन शुल्क Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card के माध्यम से 26 मई 2023 तक जमा कर सकते हैं।

CategorySingle PaperBoth Paper
General/OBC₹1000/-₹1200/-
SC/ST/PH₹500/-₹600/-

CTET Exam Date 2023

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2023 से अगस्त 2023 के बीच 2 SHIFT में Computer Basted Test आयोजित कराया जाएगा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट 150 अंकों का आयोजित कराया जाएगा प्रथम पारी सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित कराई जाएगी जबकि द्वितीय पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा एग्जाम पेपर को करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा, CTET Syllabus 2023 की जानकारी और CTET Syllabus PDF Download डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

Exam DateShiftTimingDuration
July to August 2023Shift-I9:30 AM to 12:00 AM2:30 hours
Shift-II2:30 PM to 5:00 PM2:30 hours

CTET Syllabus 2023

Paper ISubjectMarks
1Child Development & Pedagogy30
2Language I30
3Language II30
4Mathematics30
5Environmental Studies30
Total150
Paper IISubjectMarks
1Child Development & Pedagogy30
2Language I30
3Language II30
4Mathematics & Science60
OR
5Social Studies/Social Science60
Total150

How to Fill CTET Application Form 2023

इच्छुक उम्मीदवार सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वे सबसे पहले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की ऑफिशल वेबसाइट @ctet.nic.in को विजिट करें, Candidate Activity के नीचे Apply for CTET July 2023 लिंक पर क्लिक करना है, अब आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर आपको New Registration लिंक पर क्लिक करना है रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पर्सनल डीटेल्स दर्ज कर सबमिट करें अब आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशनफॉर्म ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो का आप आसानी से CTET Application Form 2023 भर सकते हैं।

CTET July 2023 Notification Out
Image Source: CTET Application Form 2023

सबसे पहले CTET ऑफिशल वेबसाइट @ctet.nic.in को विजिट करें।

Candidate Activity के नीचे Apply for CTET July 2023 लिंक पर क्लिक करें।

न्यू विंडो पर New Registration link पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करें।

अब आपके सामने CTET Application Form ओपन होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म में बिल्कुल सही से बेसिक डिटेल्स दर्ज करें।

एप्लीकेशन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज, फोटो सिग्नेचर अपलोड करें।

कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

अंत में CTET Application Form को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people