Coronavirus india update: कोरोना मामलों में बड़ी उछाल, 24 घंटों में फिर से 42 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए !
कोरोनावायरस की दूसरी लहर का प्रकोप (Corona 2nd Wave Outbreak) खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक दिन की राहत के बाद कोरोना के नए मामलों में फिर से उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 41,965 नए मामले (Corona New Cases) सामने आए हैं और 460 लोगों की मौत (Corona Death) हुई है।
< Current Affairs Today In Hindi 1 September 2021
< TOKYO PARALYMPICS 2020 : राजस्थान की लाडो अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड मेडल
हालांकि इस दौरान 33,964 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त (Corona Recovery) भी हुए हैं। कुल मामलों में से 30 हजार से ज्यादा मामले अकेले केरल में मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में पांच दिनों में दूसरी बार शनिवार को कोविड-19 रोधी टीकों (Corona Vaccine) की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गयी हैं आपको बता दें कि अब तक कुल 65 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन डोज दी जा चुकी है।