Coronavirus : स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बुधवार को कोरोना के 27,176 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 284 लोगों की मौत हुई. वहीं 38,012 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौटे।
देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच लगातार चौथे दिन 30 हजार से कम मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बुधवार को कोरोना के 27,176 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 284 लोगों की मौत हुई. वहीं 38,012 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौटे। हालांकि, पिछले महीने की तुलना में कोरोना के मामले में गिरावट आई है, जो लोगों के लिए राहत भरी खबर है. लेकिन केरल में कोरोना (Coronavirus) का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है.
मंगलवार को 25,404 केस आए
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मंगलवार को Corona 25,404 New Cases दर्ज किए गए, जबकि 339 संक्रमितों की मौत हुई. वहीं 37,127 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट चुके थे। यानी मंगलवार की तुलना में बुधवार को 1772 अधिक मामले आए हैं।
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,876 मामले
वहीं, केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,876 नए मामले सामने आए हैं और 129 लोगों की मौत हुई है. केरल में पिछले 24 घंटों के भीतर मंगलवार को 15,058 नए कोरोना(Coronavirus) मामले सामने आए। इस दौरान 28,439 कोरोना मरीज ठीक हुए और 99 लोगों की संक्रमण से मौत हुई।

देश में कोरोना के पिछले सात दिनों के आंकड़े-
8 सितंबर- 43,263
9 सितंबर- 34,973
10 सितंबर- 33,376
11 सितंबर- 28,591
12 सितंबर- 27,254
13 सितंबर- 25,404
14 सितंबर- 27,176
< RD Full Form: आर डी का फुल फॉर्म क्या होता है, RD Account
देश में टीकाकरण का आंकड़ा 75 करोड़ के पार
पिछले 24 घंटों में, देश में कोरोना वायरस के टीके (corona virus vaccines) की 61,15,690 खुराकें दी गईं, जिससे टीकाकरण की कुल संख्या 75,89,12,277 हो गई।