Coal India Recruitment 2022

Coal India Recruitment 2022 कोल इंडिया भर्ती 2022

Coal India Recruitment 2022: Coal India Limited ने कार्यकारी पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस नोटिफिकेशन के आधार पर कुल 6 पदों पर भर्तियां करी जाएगी, जो भी उम्मीदवार कोल इंडिया लिमिटेड में अपना जॉब पाने के इच्छुक है उनके लिए खुशखबरी है आपको बता दें कि कोल इंडिया लिमिटेड ‘Coal India Recruitment’ ने भर्ती पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस नोटिफिकेशन के आधार पर कुल 6 पदों पर भर्ती की जाएगी आपको जानकारी के लिए बता दें कि 29 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

 

भर्ती पदों की संख्या – 6

Coal India Recruitment Posts 
S.No. Post
1 ED(Internal Audit)
2 ED(Personnel)
3 ED(Exploration)
4 ED(Marketing & Logistics)
5 ED(Finance)
6 ED(Environment)

 

Coal India Recruitment 2022 महत्वपूर्ण डेट

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2022

जो भी उम्मीदवार Coal India Limited में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह 29 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उसके बाद में ऑनलाइन आवेदन नहीं भरे जा सकेंगे, उम्मीदवारों को बता दें कि ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं।

Coal India Recruitment 2022 योग्यता

ई8 से ई9 में पदोन्नति के लिए दिशानिर्देश सीआईएल के दिनांक 01.10.2020 के कार्यालय ज्ञापन सं.484 और दिनांक 17.11.2020 के कार्यालय ज्ञापन सं.509 के बाद के संशोधन के अनुसार हैं। न्यूनतम योग्यता और अनुभव सीआईएल के कार्यालय ज्ञापन संख्या 470 दिनांक 17.08.2020 और बाद के संशोधन दिनांक 24.09.2021 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 774 के अनुसार है। दिशानिर्देश, न्यूनतम योग्यता और अनुभव अद्यतन मानव संसाधन नियमावली के अनुसार हैं जो सीआईएल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Coal India Recruitment 2022 वेतन

उम्मीदवारों को बता दें कि जो भी उम्मीदवार इन पदों Coal India Recruitment पर सेलेक्ट होता है तो उनको ₹150,000 से लेकर ₹3,00000 तक की सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

आवेदकों को अधिसूचना जारी होने की तारीख से 10 दिनों के भीतर यानी 29 अप्रैल 2022 तक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन जमा करने चाहिए; उसके बाद सहायक कंपनियों ‘Coal India Recruitment’ को एक सप्ताह के भीतर यानी 06 मई, 2022 तक पात्र आवेदनों को सत्यापित, प्रमाणित और सीआईएल मुख्यालय को अग्रेषित करना होगा।

Department Coal India Limited
Important Date 20 Apr 2022 OR 29 May 2022
Apply Online Click
Official Notification Click
Official Website Click

 

 

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people