CISF Recruitment 2023 सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023

CISF Recruitment 2023 सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के 215 पदों पर निकली बंपर भर्ती

CISF Recruitment 2023: गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) स्पोर्ट्स कोटा के 215 पदों पर इंडियन सिटीजन पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए Central Industrial Security Force की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर 22 अक्टूबर 2023 को CISF Head Constable Sports Quota Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, सुरक्षा बल में सीआईएसएफ भर्ती 2023 के पदों पर वैकेंसी की खोज कर रहे उम्मीदवारों को Head Constable Sports Quota के 215 पदों पर सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है, योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को CISF की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर 28 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

CISF Recruitment 2023 Notification out

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा CISF Head Constable Recruitment 2023 जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक स्पोर्ट्स कोटा के 215 पदों पर भर्तियां की जाएगी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर से पदों पर चयन Trial Test, Proficiency Test, PST, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा आधार पर किया जाएगा, Head Constable Sports Quota के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सीआईएसएफ विभाग की ओर से हर महीने Pay Level4 के अनुसार ₹25,500 से लेकर ₹81,100 सैलरी दी जाएगी, सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है।

DepartmentCentral Industrial Security Force
Post NameHead Constable (GD) Sports Quota
Total Posts215
Opening Date30/10/2023
Last Date Apply28/11/2023
Pay ScaleRs.25,500-81,100
SelectionTrial & PST Test
WhatsApp ChannelFollow  New

CISF Recruitment 2023 Eligibility

CISF Head Constable Sports Quota Recruitment 2023 के 215 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों स्पोर्ट्स और एथलेटिक्स में राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व करने के श्रेय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए उम्मीदवारों का जन्म 2001 से पहले और 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर करी जाएगी।

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास
  • न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष

CISF Recruitment 2023 Application Fee

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म शुल्क ₹100 जमा कराना होगा जबकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है, ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

CISF Head Constable Salary 2023

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) स्पोर्ट्स कोटा के भर्ती पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने विभाग की ओर से Pay Level-4 के अनुसार ₹25,500 से लेकर ₹81,100 सैलरी दी जाएगी।

CISF Recruitment 2023 Selection Process
  • Stage : 1
    • a) Trial Test
    • b) Proficiency Test
    • c) Physical Standard Test (PST)
    • d) Documentation
  • Stage : 2
    • Medical Exam

How to Apply Online CISF Recruitment 2023

✔ आवेदक CISF Head Constable Sports Quota Online Form प्रस्तुत करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in को विजिट करें।

✔ CISF होम पेज पर ”भर्ती” लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आधिकारिक भर्ती वेबसाइट लिंक cisfrectt.cisf.gov.in पर क्लिक करें।

✔ आवेदक रजिस्ट्रेशन करने के लिए न्यू पेज पर ”New Registration” लिंक पर क्लिक करें।

Screenshot 2023 10 22 6
CISF Recruitment 2023

✔ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करें।

✔ रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आवेदक ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स और योग्यता से जुड़ी जानकारी दर्ज करें।

Screenshot 2023 10 22 7
CISF Head Constable Sports Quota Recruitment 2023

✔ दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर स्कैन कर ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करें।

✔ अनारक्षित वर्ग के आवेदक payment option पर क्लिक कर ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म की जांच करने के पश्चात सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick Here
Official NotificationDownload New
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people