CISF Constable Tradesman Recruitment 2022

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के 787 पदों पर निकली भर्ती

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की ओर से कॉन्स्टेबल ट्रेंड्स में के पदों पर आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के रसोईया, मोची, दर्जी, नाई, धोबी, सिलाईवाला, पेंटर, राज मिस्त्री, प्लंबर, माली, बिल्डर सहित 787 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी योग्य उम्मीदवार CISF Constable Tradesman पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, CISF की ऑफिशियल वेबसाइट @cisfrectt.in पर जाकर 21 नवंबर 2022 से लेकर 20 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022

S.NoName of postMaleFemale
1Const. / Cook24727
2Const. / Cobbler41
3Const./Tailor222
4Const. / Barber839
5Const. / Washer-man9511
6Const. / Sweeper16118
7Const. / Painter10
8Const. / Mason101
9Const. / Plumber40
10Const. / Mali30
11Const. / Welder30
12Const. / Cobbler10
13Const. / Barber70

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 Eligibility

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के पदों पर भारत के मेल फीमेल उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास आउट की मार्कशीट होना अनिवार्य है और साथ ही संबंधित क्षेत्र में कार्य ज्ञान होना अति आवश्यक है, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष तय की गई है आपकी उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2022 के आधार पर करी जाएगी इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 Application Fee

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के पदों पर सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान 20 दिसंबर 2022 तक किया जा सकता है अगर उम्मीदवार एसबीआई के चालन के माध्यम से नगद भुगतान करना चाहता है तो वह 22 दिसंबर 2022 तक जमा करा सकता है।

ये भी पढ़ें

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 Selection Process

कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रोसेस फिजिकल ट्रेड टेस्ट रिटन एग्जाम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर करा जाएगा आपको बता दें कि रिटन एग्जाम 100 अंकों का आयोजित होगा इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन पूछे जाएंगे और इस एग्जाम पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है फिजिकल और एग्जाम रिटन एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

Physical Standards Test

S.No

Male

Female

Height

170 Cms

157 Cms

Chest

80-85 Cms

NA

Physical Efficiency Test

Race

1.6 Kms, 6 min 30 sec

800 metres in 4 min

Written Exam

Exam

Marks

Duration

Written Exam

100

2 hours

Minimum percentage of marks

UR / EWS/ Ex. Servicemen

35%

SC/ST/OBC

33%

How to Apply for CISF Constable Tradesman Recruitment 2022

👉 सबसे पहले आपको CISF की ऑफिशियल वेबसाइट @cisfrectt.in को विजिट करना है।

👉 CISF के होम पेज पर New Registration लिंक पर क्लिक करना है।

👉 बेसिक डीटेल्स दर्ज कर कैप्चा कोड दर्ज करना है फिर सबमिट कर देना है।

👉 एप्लीकेशन फॉर्म में जनरल डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करें।

👉 एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक डाक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 अपनी कैटेगरी के अनुसार एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर एक प्रिंट आउट निकलवा लेना है।

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 Useful Important Link
Apply OnlineClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Telegram GroupJoin Now
CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 Online Apply Last Date?

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2022 तय की गई है।

How to Apply for CISF Constable Tradesman Recruitment 2022?

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people